राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Kanhaiya Lal Murder Case : हत्याकांड के आठवें आरोपी को भेजा गया जेल... - Rajasthan Hindi News

कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में एनआईए मामलों की विशेष अदालत ने (Kanhaiya Lal Murder Case) आठवें आरोपी की रिमांड खत्म होने के बाद जेल भेज दिया गया है.

Kanhaiya Lal Murder Case
उदयपुर हत्याकांड का आठवां आरोपी को जेल भेजा गया

By

Published : Jul 26, 2022, 2:42 PM IST

जयपुर.एनआईए मामलों की विशेष अदालत ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में गिरफ्तार (Kanhaiya Lal Murder Case) आठवें आरोपी मोहम्मद जावेद को जेल भेज दिया है. एनआईए की ओर से चार दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने पर आरोपी जावेद को अदालत में पेश कर कहा गया कि हत्याकांड मामले में आरोपी से पूछताछ पूरी हो गई है. जिसके बाद अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार कन्हैयालाल की दुकान वाली गली में ही आरोपी जावेद की दुकान थी. आरोपी रियाज अत्तारी ने ही जावेद को कन्हैयालाल की दुकान की रेकी करने के लिए कहा था. घटना वाले दिन जब कन्हैया ने अपनी दुकान खोली थी, उसकी सूचना जावेद ने ही मुहैया कराई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी गौस मोहम्मदस, मोहम्मद रियाज अत्तारी सहित मोहसीन, आसिफ, मोहम्मद मोहसीन, वसीम अली व फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बबला की गिरफ्तारी हो चुकी है और ये सभी जेल में हैं.

पढ़ें : Udaipur Murder Case : कन्हैया के दोनों बेटों को मिली कनिष्ठ सहायक की नौकरी, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details