जयपुर.पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को ईद-मिलादुन्नबी मनाया जा रहा है. इस मौके पर शहर के अलग-अलग इलाकों में विशेष नमाज अदा की गई. हर साल ईद-मिलादुन्नबी पर चारदीवारी से अकीतदमंदों के हुजूम के बीच जुलूस कर्बला पहुंचता था. लेकिन कोरोना के मद्देनजर इस बार जुलूस नहीं निकलेगा. हालांकि, कई इलाकों में छोटे स्तर पर जलसे सजेंगे. इसके अलावा जगह-जगह जनसेवा के कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं.
वहीं, मुस्लिम समाज पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन को करुणा दिवस के रूप में मना रहा है. इस मौके पर राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में ब्लड बैंक के सहयोग से एक ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया है. जिसमें लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और इच्छा अनुसार रक्तदान कर रहे हैं.