राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CORONA EFFECT : ईद पर फीका पड़ा बाजार, सादगी से मनाया जाएगा त्योहार - ईद पर कोरोना का कहर

आगामी ईद त्योहार पर कोरोना वायरस का ग्रहण लग गया है, जहां मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदों में जाकर नमाज अदा करते थे, अब वहीं घरों में रहकर नमाजियों को नमाज पढ़ना होगा. हर बार धूमधाम से मनाई जाने वाली ईद इस बार फिकी नजर आएगी.

सादगी से मनाया जाएगा ईद, Eid celebrated with simplicity
सादगी से मनाया जाएगा ईद का त्योहार

By

Published : May 25, 2020, 12:55 AM IST

जयपुर. इस्लामिक साल के नौवें महीने रमजान का आखरी चरण चल रहा है और रविवार को आखिरी रोजा रखा गया है. इस आखरी रोजे के दिन ईद की चांद रात भी है. ईद उल फितर का त्योहार इस्लामिक साल के दसवें महीने की 1 तारीख यानि शाबान को मनाया जाता है.

ईद पर फिका पड़ा बाजार

ऐसे में ईद के दिन ईद की विशेष नमाज भी ईदगाह और मस्जिदों में पढ़ी जाती है. ईद के दिन मुस्लिम समाज के लोग नए कपड़े पहनकर ईद की नमाज पढ़ने के लिए जाते हैं. बाजारों में ईद से 1 दिन पहले खरीदारों का हुजूम नजर आता है, लेकिन इस साल कोरोना महामारी की वजह से राजधानी के बाजारों से रौनक गायब है.

पढ़ें-कोरोना काल में बनाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में जुटी भाजपा, बनाई समिति

राजधानी का जोहरी बाजार, रामगंज चौपड़, संजय बाजार सहित अन्य स्थानों पर बाजार लगता है, लेकिन यहां पर कोरोना वायरस का खौफ होने की वजह से कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में यहां पर दुकानें नहीं खुल रही हैं. जिससे लोग ईद के मौके पर खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं.

कोरोना महामारी को देखते हुए मुस्लिम समाज की तरफ से भी बड़ा फैसला लिया गया है. इस साल ईद सादगी के साथ मनाने का फैसला लिया गया है. सोशल मीडिया पर लगातार नौजवानों की तरफ से यह मुहिम चलाई गई है कि इस बार ईद पर खरीदारी नहीं की जाएगी और जो भी पैसा आया है उसको अच्छे कामों के लिए और जरूरतमंद लोगों की मदद में खर्च किया जाएगा. मुस्लिम समाज के जिम्मेदारों की तरफ से भी लगातार सादगी के साथ ईद मनाने की अपील की जा रही है.

पढ़ें-लॉकडाउन में डिग्रीधारियों के सामने रोजगार का संकट, वेतन नहीं मिली तो मनरेगा में शुरू की मजदूरी

ईद के मुबारक मौके पर लॉकडाउन की पूर्णतया पालना की गुजारिश की जा रही है. राजधानी के जोहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में 160 साल में ऐसा पहली बार होगा, जब यहां पर ईद उल फितर की नमाज सामूहिक रूप से अदा नहीं की जाएगी. दिल्ली रोड स्थित ईदगाह में भी लाखों की तादाद में लोगों का हुजूम नमाज अदा करने के लिए आता है, वहां पर भी सामूहिक नमाज अदा नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details