जयपुर. परिवहन मंत्री ने ईटीवी भारत (ETV Bharat) से खास बातचीत करते हुए बताया कि विभाग (Transport Department) के अधिकारियों से समीक्षा बैठक करके बेहतर कार्य किया जाएगा. इसके साथ ही रोडवेज को घाटे से उबारने के लिए भी प्रयास किया जाएगा. रोडवेज के कर्मचारियों की मांगों (Demands of Roadways Employees) को पूरा करने के साथ ही आमजन को बेहतर रोडवेज बस सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास रहेगा.
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेंद्र ओला (Rajasthan Transport Minister) ने बताया कि परिवहन विभाग में बहुत सारी ऐसी सुविधाएं हैं, जो आमजन से जुड़ी हुई हैं. ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन, फिटनेस समेत वाहनों से संबंधित अनेक कार्य हैं, जो आमजन से जुड़े हुए हैं. कोशिश की जाएगी कि ज्यादा से ज्यादा सहूलियत के साथ जनता का काम हो. प्रयास रहेगा कि विभाग की छवि साफ-सुथरी रहे और विभाग का रेवेन्यू बढ़े.
रोडवेज की स्थिति भी अच्छी नहीं है, जिसमें सुधार करने का प्रयास किया जाएगा. सड़क सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. सड़क सुरक्षा को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाएगा. रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. रिटायर्ड कर्मचारियों के बकाया परिलाभो का जल्द से जल्द भुगतान करने का प्रयास किया जाएगा. पिछले स्थिति ऐसी भी सामने आई थी कि रोडवेज में कार्यरत कर्मचारियों को भी समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा था. कोशिश रहेगी कि कर्मचारियों को हर महीने वेतन मिले. जनता को अच्छी रोडवेज बस समय उपलब्ध हो सके.