राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रोडवेज को घाटे से उबारने पर करेंगे फोकस, Brijendra Singh Ola ने कर्मचारियों की मांगों को लेकर कही बड़ी बात... - Gehlot Government

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला (Brijendra Singh Ola) ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. मंत्री ने सचिवालय के मंत्रालय भवन स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. पूजा-अर्चना करने के बाद मंत्री बृजेंद्र ओला (Tajasthan Transport Minister) ने कार्यभार संभाला. इस मौके पर काफी संख्या में लोगों ने फूल-मालाएं पहनाकर और बुके देकर मंत्री को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी.

Rajasthan New Brijendra Singh Ola
परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला

By

Published : Nov 24, 2021, 6:50 PM IST

जयपुर. परिवहन मंत्री ने ईटीवी भारत (ETV Bharat) से खास बातचीत करते हुए बताया कि विभाग (Transport Department) के अधिकारियों से समीक्षा बैठक करके बेहतर कार्य किया जाएगा. इसके साथ ही रोडवेज को घाटे से उबारने के लिए भी प्रयास किया जाएगा. रोडवेज के कर्मचारियों की मांगों (Demands of Roadways Employees) को पूरा करने के साथ ही आमजन को बेहतर रोडवेज बस सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास रहेगा.

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेंद्र ओला (Rajasthan Transport Minister) ने बताया कि परिवहन विभाग में बहुत सारी ऐसी सुविधाएं हैं, जो आमजन से जुड़ी हुई हैं. ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन, फिटनेस समेत वाहनों से संबंधित अनेक कार्य हैं, जो आमजन से जुड़े हुए हैं. कोशिश की जाएगी कि ज्यादा से ज्यादा सहूलियत के साथ जनता का काम हो. प्रयास रहेगा कि विभाग की छवि साफ-सुथरी रहे और विभाग का रेवेन्यू बढ़े.

परिवहन मंत्री ओला की बड़ी बातें...

रोडवेज की स्थिति भी अच्छी नहीं है, जिसमें सुधार करने का प्रयास किया जाएगा. सड़क सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. सड़क सुरक्षा को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाएगा. रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. रिटायर्ड कर्मचारियों के बकाया परिलाभो का जल्द से जल्द भुगतान करने का प्रयास किया जाएगा. पिछले स्थिति ऐसी भी सामने आई थी कि रोडवेज में कार्यरत कर्मचारियों को भी समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा था. कोशिश रहेगी कि कर्मचारियों को हर महीने वेतन मिले. जनता को अच्छी रोडवेज बस समय उपलब्ध हो सके.

पढ़ें :Domestic Tourism पर रहेगा फोकस, अगले 2 साल में पर्यटन के क्षेत्र में नंबर वन पर होगा राजस्थान : विश्वेंद्र सिंह

रोडवेज कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर उन्होंने कहा कि कर्मचारियों से बातचीत करके समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि बड़ी पीड़ादाई स्थिति है कि बिना फिटनेस और परमिट के वाहन चलते हैं, जिनकी वजह से दुर्घटनाएं हो जाती हैं. अधिकारियों से चर्चा करके फिटनेस और परमिट की सुविधाओं का ऑनलाइन करके नवाचार करने का प्रयास किया जाएगा. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित करके सुधार किया जाएगा. ऐसे स्पॉट्स को लेकर आमजन को भी सचेत हो जाएगा.

पढ़ें :CM Advisor Appointment : मुख्यमंत्री सलाहकार नियुक्ति मामले में अब राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट...

परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला ने बताया कि कमर्शियल वाहन चालकों (Commercial Vehicle Drivers) के लिए लाइसेंस प्रक्रिया को गुणवत्ता पूर्वक करने का प्रयास किया जाएगा. लर्निंग लाइसेंस को लेकर भी कोशिश की जाएगी कि आमजन को आरटीओ कार्यालय (RTO Office) नहीं जाना पड़े, लर्निंग लाइसेंस का कार्य ऑनलाइन हो सके. मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने गहलोत सरकार (Gehlot Government) के तीन साल के कार्यकाल को लेकर कहा कि सरकार का 3 साल का कार्यकाल अच्छा रहा है. परिवहन विभाग में 3 साल की उपलब्धियों को लेकर अधिकारी से चर्चा करके जानकारी ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details