जयपुर. तालकटोरा का स्वरूप ऐतिहासिक और जयपुर बसने से पहले का है. पहले यहां जंगल और एक बड़ा तालाब हुआ करता था. जिसके किनारे बादल महल बना हुआ था, जो राजा-महाराजाओं के आखेट की स्थली थी. जब तालाब सूखा और जयपुर बसा तब तालाब के अंदर तालाब की संकल्पना थी.
बड़ा तालाब तो राजामल का तालाब (जय सागर) बना, जिस पर आज कंवर नगर क्षेत्र बसा हुआ है. उसी पर थोड़ी ऊंचाई पर तालकटोरा बनाया गया था. बरसात में जब राजामल के तालाब और तालकटोरा में पानी भर जाता था. उस वक्त ये तालाब के अंदर तैरते हुए कटोरे की भांति नजर आता था, लेकिन अब इस ऐतिहासिक धरोहर को बचाने की जरूरत है.
तीज-गणगौर पर बिखरती थी छटा : तीज-गणगौर की सवारी का समापन तालकटोरा पर ही होता है. पहले यहां बोट और फव्वारे चला करते थे. यही नहीं, कुछ समय के लिए इसे जयपुर की जलदाय व्यवस्था के लिए भी काम में लिया गया था, लेकिन अक्सर ये तीज त्यौहारों के लिए ज्यादा काम में आता था.
स्मार्ट सिटी खर्च कर रहा 15 करोड़ : तालकटोरा के जीर्णोद्धार का काम आरटीडीसी द्वारा किया जा रहा है. इस संबंध में बीते दिनों टेंडर कर कार्यादेश जारी किया, जिसके बाद परिवर्तन भी देखने को मिला. इसे टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित करने की तैयारी है. स्मार्ट सिटी द्वारा इस पूरे प्रोजेक्ट की फंडिंग की जा रही है. फिलहाल, इसके जीर्णोद्धार पर 15 करोड़ रुपये की खर्च किए जा रहे हैं.