जयपुर. राजस्थान में ऑक्सीजन की कमी लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में सबसे बड़ी चुनौती साबित हो रही है. इस बीच राहत भरी खबर यह आई है कि विदेशों से आने वाली ऑक्सीजन और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप अगले सप्ताह तक राजस्थान पहुंच रही है. बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने करीब 20 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का ऑर्डर दिया है. पहली खेप में करीब 10 से 12 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आने की उम्मीद है.
पढ़ें :18+ वैक्सीनेशन : अलवर में युवाओं की लग रही लंबी कतार, ऑनलाइन शेड्यूल बन रहा परेशानी
दरअसल हाल ही में प्रदेश की गहलोत सरकार ने आईएएस सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी. इसमें IAS डॉ. प्रीतम, बी यशवंत और आईएएस टीना डाबी को शामिल किया है. तीनों आईएएस की यह टीम लगातर इस प्रयास में लगी है कि किस तरह से ऑक्सीजन की खरीद की जा सके. इनके लिए लगातार अलग-अलग देशों से संपर्क किया जा रहा है. सूत्रों की माने तो इस टीम ने विदेशों से आने वाली ऑक्सीजन को लेकर सामंजस्य स्थापित करने में काफी कामयाबी हासिल कर ली है. माना जा रहा है कि अगले सप्ताह ऑक्सीजन और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप राजस्थान पहुंचेगी. चीन के अलावा संयुक्त अरब अमीरात और रुस से भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए जा रहे हैं. इसके साथ ही ऑक्सीजन परिवहन के लिए टैंकर आयात करने को लेकर भी मंथन किया जा रहा है.
यह टीम अगले दो दिन में इस बात की रिपोर्ट सरकार सौंप देगी जिसमें इस बात का जिक्र होगा कि किस देश से कितनी और कब ऑक्सीजन और कंसंट्रेटर राजस्थान पहुंचेगे. इसके साथ ही बंगाल के बर्नपुर और ओडिशा के कलिंगनगर से 100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली है. जिसे राजस्थान तक पहुंचाने के लिए ऑक्सीजन मैनेजमेंट में लगे अफसर परिवहन कर राजस्थान तक पहुंचाने की कवायद में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि करीब 4-5 टैंकर के माध्यम से 100 टन ऑक्सीजन राजस्थान पहुंचाई जानी है. ऐसे में वायुसेना और रेलवे की मदद से ऑक्सीजन परिवहन की तैयारी भी की जा रही है.