जयपुर.शहर में भिक्षावृत्ति करने वाले व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए उनकी वास्तविक संख्या और स्थिति के आकलन के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी सर्वे करेंगे. सर्वे के बाद उनको स्थाई रूप से भिक्षावृत्ति से दूर करने के लिए विभिन्न एनजीओ और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से किसी संस्थान में रखकर उनकी देखभाल, स्किल डेवलपमेंट जैसे प्रयास किए जाएंगे. यह निर्देश जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने शुक्रवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को दिए. वर्तमान परिस्थिति में उनके लिए भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था करने के लिए भी कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए.
डॉ. जोगाराम ने शुक्रवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में इस संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नगर निगम, पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने निर्देश दिए कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी, पुलिस, विभिन्न संस्थाओं द्वारा पूर्व में किए गए शहर में भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों के सर्वे और स्वयं के आधार पर सर्वे कर सही संख्या का आंकलन करें.
यह भी पढ़ेंःराशन डीलरों ने दुकान खोलने में जताई असमर्थता, अब तक 45 दुकानों के लाइसेंस निलंबित
सर्वे में सत्यापन होने के बाद भिक्षावृत्ति में सलंग्न लोगों के पुनर्वास के लिए योजनाबद्ध रूप से कार्य किया जाए. उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना तय होने तक अस्पतालों, विभिन्न पुलियाओं, बाजारों, चौराहा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और उनके मिलने की संभावना वाले स्थलों पर उनके लिए भोजन की व्यवस्था की जाए. डॉ. जोगाराम ने भीषण गर्मी को देखते हुए पीएचईडी एवं नगर निगम द्वारा इन इलाकों में शीतल जल की जल प्याऊ या टैंकर की व्यवस्था रखी जाए. बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लोकबंधु, सभी अतरिक्त जिला कलेक्टर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
प्रारंभिक पुनर्वास के लिए खाली भवन तलाशने के निर्देश...