जयपुर. देश भर में चल रहे हैं किसान आंदोलन का असर रेलवे यातायात पर पड़ा है. जयपुर समेत कई जगहों पर किसान रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं. जयपुर रेलवे स्टेशन पर किसान संगठन रेलवे ट्रैक पर रेल रोकने के लिए पहुंचे. जयपुर मंडल के रेनवाल स्टेशन पर किसान नेता महेश बाजिया के नेतृत्व में किसान पटरी पर बैठ गए.
पटरी रोककर बैठे किसानों को समझाकर पटरी से साइड में बैठाने की कोशिश की गई. रेलवे के अधिकारी, जीआरपी थाना अधिकारी और आरपीएफ पुलिस मौके पर मौजूद हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के कई रेलखंडों पर किसान आंदोलन के चलते रेलवे यातायात प्रभावित हो रहा है. रेलवे ट्रैक पर बैठकर लोग आंदोलन कर रहे हैं, जिससे कई ट्रेनें रद्द और आंशिक रद्द की गई हैं.
वहीं कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार किसान आंदोलन के चलते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे पर भिवानी-रेवाड़ी, सिरसा-रेवाड़ी, लोहारू-हिसार, सूरतगढ़-बठिंडा, सिरसा-बठिंडा हनुमानगढ़-बठिंडा, रोहतक-भिवानी, रेवाड़ी-सादुलपुर, हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़-सादुलपुर और श्रीगंगानगर- रेवाड़ी रेलखंडों के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है.
ये यात्री ट्रेनें हुई रद्द
गाड़ी संख्या 04781, बठिण्डा-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को रद्द कर दी गई, जबकि गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना स्पेशल रेलसेवा भी 18 अक्टूबर को रद्द है.
आंशिक तौर पर रद्द रेल सेवाएं
गाड़ी संख्या 04734, श्रीगंगानगर-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को श्रीगंगानगर से प्रस्थान कर यह रेलसेवा भिवानी स्टेशन तक संचालित की गई है. यह रेलसेवा भिवानी-रेवाडी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04733 रेवाडी-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को श्रीगंगानगर के स्थान पर भिवानी स्टेशन से संचालित होगी. यह रेलसेवा रेवाडी-भिवानी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 09807, कोटा-हिसार स्पेशल रेलसेवा सादुलपुर स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है, यह रेलसेवा सादुलपुर-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
इसके अलावा गाड़ी संख्या 09808, हिसार-कोटा स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को हिसार के स्थान पर सादुलपुर स्टेशन से संचालित होगी. यह रेलसेवा हिसार-सादुलपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04782, रेवाडी-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को रेवाडी से प्रस्थान की है, यह रेलसेवा कोसली स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है. यह रेलसेवा कोसली-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 09791, जयपुर-हिसार स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को जयपुर से प्रस्थान की है, यह रेलसेवा रेवाडी स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है. यह रेलसेवा रेवाडी-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
इसके साथ ही गाड़ी संख्या 09792, हिसार-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को हिसार के स्थान पर रेवाडी स्टेशन से संचालित होगी. यह रेलसेवा हिसार-रेवाडी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 09749, सूरतगढ-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को सूरतगढ से प्रस्थान की है, यह रेलसेवा हनुमानगढ स्टेशन तक संचालित की गई है. यह रेलसेवा हनुमानगढ-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 09750, बठिण्डा-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को बठिण्डा के स्थान पर हनुमानगढ स्टेशन से संचालित होगी. यह रेलसेवा बठिण्डा-हनुमानगढ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
इसके अलावा गाड़ी संख्या 04572, धुरी-सिरसा स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को धुरी से प्रस्थान की है, यह रेलसेवा सूचन कोटली स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है. यह रेलसेवा सूचन कोटली-सिरसा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04729, रेवाडी-फजिल्का स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को रेवाडी से प्रस्थान की है, यह रेलसेवा सिरसा स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है. यह रेलसेवा सिरसा-फजिल्का स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को लुधियाना से प्रस्थान की है, यह रेलसेवा हिसार स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है. यह रेलसेवा हिसार-भिवानी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 04571, भिवानी-धुरी स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को भिवानी के स्थान पर हिसार स्टेशन से संचालित होगी. यह रेलसेवा भिवानी-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 09415, अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा जो 17 अक्टूबर को अहमदाबाद से प्रस्थान की है, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-दिल्ली-पठानकोट होकर श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा संचालित होगी.