राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में किसानों ने थामे रेलगाड़ियों के पहिये..कई ट्रेनें रद्द, कई रेलों का रूट बदला - Against Ajay Mishra

लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में किसानों ने आज संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी रेल रोको आह्वान के तहत राजस्थान में कई स्थानों पर रेलें रोकी. कई स्थानों पर जीआरपी और पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी. कई जगह किसान ट्रैक पर ही कब्जा करके बैठ गए. रेलवे फाटकों पर भी वाहनों की कतार नजर आई.

संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी रेल रोको आंदोलन
संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी रेल रोको आंदोलन

By

Published : Oct 18, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 7:20 PM IST

जयपुर. देश भर में चल रहे हैं किसान आंदोलन का असर रेलवे यातायात पर पड़ा है. जयपुर समेत कई जगहों पर किसान रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं. जयपुर रेलवे स्टेशन पर किसान संगठन रेलवे ट्रैक पर रेल रोकने के लिए पहुंचे. जयपुर मंडल के रेनवाल स्टेशन पर किसान नेता महेश बाजिया के नेतृत्व में किसान पटरी पर बैठ गए.

पटरी रोककर बैठे किसानों को समझाकर पटरी से साइड में बैठाने की कोशिश की गई. रेलवे के अधिकारी, जीआरपी थाना अधिकारी और आरपीएफ पुलिस मौके पर मौजूद हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के कई रेलखंडों पर किसान आंदोलन के चलते रेलवे यातायात प्रभावित हो रहा है. रेलवे ट्रैक पर बैठकर लोग आंदोलन कर रहे हैं, जिससे कई ट्रेनें रद्द और आंशिक रद्द की गई हैं.

रेल रोको आंदोलन से ट्रेनें प्रभावित

वहीं कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार किसान आंदोलन के चलते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे पर भिवानी-रेवाड़ी, सिरसा-रेवाड़ी, लोहारू-हिसार, सूरतगढ़-बठिंडा, सिरसा-बठिंडा हनुमानगढ़-बठिंडा, रोहतक-भिवानी, रेवाड़ी-सादुलपुर, हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़-सादुलपुर और श्रीगंगानगर- रेवाड़ी रेलखंडों के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है.

ये यात्री ट्रेनें हुई रद्द

गाड़ी संख्या 04781, बठिण्डा-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को रद्द कर दी गई, जबकि गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना स्पेशल रेलसेवा भी 18 अक्टूबर को रद्द है.

जयपुर में ट्रेन रोकी

आंशिक तौर पर रद्द रेल सेवाएं

गाड़ी संख्या 04734, श्रीगंगानगर-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को श्रीगंगानगर से प्रस्थान कर यह रेलसेवा भिवानी स्टेशन तक संचालित की गई है. यह रेलसेवा भिवानी-रेवाडी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04733 रेवाडी-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को श्रीगंगानगर के स्थान पर भिवानी स्टेशन से संचालित होगी. यह रेलसेवा रेवाडी-भिवानी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 09807, कोटा-हिसार स्पेशल रेलसेवा सादुलपुर स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है, यह रेलसेवा सादुलपुर-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

पढ़ें-रेल रोको आंदोलन : जयपुर रेलवे जंक्शन के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे किसान, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

इसके अलावा गाड़ी संख्या 09808, हिसार-कोटा स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को हिसार के स्थान पर सादुलपुर स्टेशन से संचालित होगी. यह रेलसेवा हिसार-सादुलपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04782, रेवाडी-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को रेवाडी से प्रस्थान की है, यह रेलसेवा कोसली स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है. यह रेलसेवा कोसली-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 09791, जयपुर-हिसार स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को जयपुर से प्रस्थान की है, यह रेलसेवा रेवाडी स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है. यह रेलसेवा रेवाडी-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

इसके साथ ही गाड़ी संख्या 09792, हिसार-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को हिसार के स्थान पर रेवाडी स्टेशन से संचालित होगी. यह रेलसेवा हिसार-रेवाडी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 09749, सूरतगढ-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को सूरतगढ से प्रस्थान की है, यह रेलसेवा हनुमानगढ स्टेशन तक संचालित की गई है. यह रेलसेवा हनुमानगढ-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 09750, बठिण्डा-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को बठिण्डा के स्थान पर हनुमानगढ स्टेशन से संचालित होगी. यह रेलसेवा बठिण्डा-हनुमानगढ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

इसके अलावा गाड़ी संख्या 04572, धुरी-सिरसा स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को धुरी से प्रस्थान की है, यह रेलसेवा सूचन कोटली स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है. यह रेलसेवा सूचन कोटली-सिरसा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04729, रेवाडी-फजिल्का स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को रेवाडी से प्रस्थान की है, यह रेलसेवा सिरसा स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है. यह रेलसेवा सिरसा-फजिल्का स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को लुधियाना से प्रस्थान की है, यह रेलसेवा हिसार स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है. यह रेलसेवा हिसार-भिवानी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या 04571, भिवानी-धुरी स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को भिवानी के स्थान पर हिसार स्टेशन से संचालित होगी. यह रेलसेवा भिवानी-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 09415, अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा जो 17 अक्टूबर को अहमदाबाद से प्रस्थान की है, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-दिल्ली-पठानकोट होकर श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा संचालित होगी.

अलवर में रेल रोको का असर

किसानों ने अलवर-दिल्ली रेल मार्ग व अलवर मथुरा रेल मार्ग पर ट्रेनों को भी रोका है. इससे यातायात प्रभावित हुआ है. ट्रेनों में सफर कर रहे हजारों यात्री भी परेशान हो रहे हैं. हालांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ व स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाया व रेलवे ट्रैक खाली कराने का प्रयास किया. लेकिन अब भी ट्रेनों का संचालन बंद है. इस दौरान इस रूट की अन्य ट्रेनों को भी अलग-अलग स्टेशनों पर रोका जा रहा है.

अलवर में रोकी ट्रेन

पढ़ें- रेल रोको आंदोलन : रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारी किसान, ट्रेनों की आवाजाही ठप

अलवर के शाहजहांपुर में राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर किसान धरना दे रहे हैं. बीते दिनों लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में किसानों ने 18 अक्टूबर को देशव्यापी ट्रेन रोको आंदोलन की चेतावनी दी थी. इसके तहत अलवर में अलवर दिल्ली रेल मार्ग पर अजरका व बावल स्टेशन के बीच किसानों ने दिल्ली से अलवर की तरफ आ रही आला हजरत बरेली भुज एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया. इसके अलावा मथुरा से अलवर की तरफ आ रही अलवर मथुरा पैसेंजर ट्रेन को रामगढ़ के पास रोका. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रामगढ़ स्टेशन पर 11 बजकर 55 मिनट पर ट्रेन पहुंची व 12 बजकर 35 मिनट पर ट्रेन को अलवर के लिए रवाना किया गया है. जबकि अलवर दिल्ली मार्ग अब भी बंद है.

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अलवर-दिल्ली-जयपुर रेल मार्ग की ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशन पर रोका जा रहा है. जयपुर से दिल्ली की तरफ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को अलवर स्टेशन पर रोका गया है. इसके अलावा जयपुर, बांदीकुई, गांधीनगर स्टेशनों पर भी ट्रेनों को रोका जा रहा है. साथ ही दिल्ली से अलवर जयपुर की तरफ आने वाली ट्रेनों को भी अलग-अलग स्टेशनों पर जगह के हिसाब से रोका गया है.

किसानों के प्रदर्शन के चलते कई जगहों पर रेलवे फाटक पर भी वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. हालांकि जिला प्रशासन ने कहा कि सभी हालात नियंत्रण में हैं. किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो इसके प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही किसानों को भी समझाने का काम चल रहा है.

सुजानगढ़ में रोकी हिसार-जोधपुर रेल

सुजानगढ़ में किसानों ने हिसार-जोधपुर रेल रोक कर प्रदर्शन किया. संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी रेल रोको आह्वान के तहत किसानों ने रेल रोक कर प्रदर्शन किया. किसानों ने जमकर नारेबाजी की. इससे पहले किसानों ने रेलवे प्लेटफार्म नंबर एक पर धरना शुरू कर दिया था. हिसार-जोधपुर रेल को आता देखकर किसान पटरियों पर आ गए तथा नारेबाजी करने लगे. जीआरपी व सदर थाना पुलिस जाप्ता तैनात था. किसानों के पटरियों पर प्रदर्शन के दौरान सदर थाना प्रभारी सीआई किशन सिंह ने किसानों से समझाइश की. इसके बाद किसान पटरियों से हट गए. किसानों के पटरियों से हटने के बाद रेल जोधपुर के लिए रवाना हुई. रेल के रवाना होने पर जीआरपी व पुलिस के अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

पढ़ें-बेरोजगारों की मांगों को लेकर अस्पताल में अनशन कर रहे उपेन यादव, उपचार लेने से किया इनकार...यूरिन में बढ़े कीटोन्स

बीकानेर में सियालदाह एक्सप्रेस को रोका

बीकानेर में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों रेलवे स्टेशन से पहले सियालदाह एक्सप्रेस को रोक कर अपना विरोध जताया. बीकानेर के रेलवे स्टेशन से पहले प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले किसानों ने सियालदाह एक्सप्रेस को रोका और ट्रेन पर चढ़ गए. इस दौरान आरपीएफ जवान और अधिकारी वहां मौजूद रहे. किसानों ने ट्रैक पर डेरा डाल लिया और केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

किसानों का कहना है कि एक तरफ किसान पिछले एक साल से केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ लामबंद हैं तो वहीं किसानों को गाड़ी के नीचे कुचला जा रहा है. आरोपियों को लेकर भी केंद्र सरकार सहानुभूति दिखा रही है. वहीं आरोपी के पिता केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को अभी तक पद से नहीं हटाया गया है. घटना के इतने दिन बाद भी वे मंत्री पद पर बने हुए हैं, इससे सरकार का किसानों के प्रति रवैया साफ तौर पर नजर आ रहा है.

Last Updated : Oct 18, 2021, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details