राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खबर का असरः इन परिवारों के लिए राशन लेकर घर पहुंचा प्रशासन, ईटीवी भारत का जताया आभार - corona new

देशभर में जारी लॉकडाउन में लोगों को प्रशासन की ओर से राहत सामग्री पहुंचाने का काम किया जा रहा है, लेकिन जयपुर के परकोटे में कई ऐसे परिवार भी हैं, जिन्हें लॉकडाउन के 21 दिन बीत जाने पर भी प्रशासन से राहत सामग्री नहीं पहुंची. जिसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रसारित की. जिसके बाद प्रशासन की ओर से इस परिवार को तत्काल प्रभाव से भोजन सामग्री पहुंचाई गई.

जयपुर खबर,Jaipur news
जरूरतमंदों को मिली राहत सामग्री

By

Published : Apr 16, 2020, 11:41 AM IST

Updated : Apr 16, 2020, 1:59 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए देश में लॉक डाउन 2.0 की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में उन परिवारों के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आई. जो रोज कमाकर दो वक्त के खाने का बंदोबस्त कर पाते थे, लेकिन परकोटे के इन परिवारों ने तब राहत की सांस ली, जब निगम प्रशासन की ओर से उन्हें सूखे राशन के पैकेट उपलब्ध कराए गए.

पहुंचाई राहत सामग्री

परिवार के सदस्यों ने बताया कि निगम प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराए गए राशन के पैकेट में 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो चावल, आधा किलो तेल और मसालों के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं. संकट के दिनों में ईटीवी भारत भी प्रशासन से यही निवेदन करना चाहता है कि जरूरतमंदों तक हर संभव मदद समय रहते पहुंचाई जाए, ताकि राष्ट्रहित में लिया गया लॉकडाउन का फैसला किसी परिवार के लिए परेशानी का सबब ना बने.

जरूरतमंदों को मिली राहत सामग्री

पढ़ेंः दूसरे प्रदेशों के जो लोग क्वॉरेटाइन में 14 दिन गुजार चुके हैं, सरकार उन्हें उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था करे : बेनीवाल

जताया ईटीवी भारत का आभार

दरअसल, ईटीवी भारत ने ब्रह्मपुरी में रहने वाले बनवारी सोनी, गोकुलेंद्र शर्मा और महेश शर्मा के परिवार की माली हालत को प्रशासन के सामने रखा था. जिस पर संज्ञान लेते हुए बुधवार को नगर निगम की टीम इन परिवारों तक पहुंची और इन्हें सूखे राशन के पैकेट उपलब्ध कराएं. जिसके बाद इन परिवारों की गृहणियों के चेहरे पर संतोष नजर आया. वहीं परिवारों ने उनकी आवाज प्रशासन तक पहुंचाने को लेकर ईटीवी भारत का आभार जताया. साथ ही कहा कि अब उनके बच्चे ठीक से दो वक्त का खाना खा पाएंगे. वहीं उन्होंने उम्मीद जताई कि अब प्रशासन उन्हें नजरअंदाज ना करते हुए, राहत सामग्री पहुंचाने में नियमितता रखेगा.

Last Updated : Apr 16, 2020, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details