जयपुर.पूरा देश अभी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव में जुटा हुआ है. लॉकडाउन का बुधवार को 9वां दिन है. ऐसे में लोग अपने घरों में रहकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इन हालातों में देश का अन्नदाता यानी किसान खासा परेशान हैं. ईटीवी भारत की टीम जब जयपुर के पास ही चौमू में पहुंची तो वहां किसान काफी परेशान दिखाई दिए और उसका कारण था उनके खेत में लगी वह सब्जियों की फसल जो अगर मंडी तक नहीं पहुंची तो खेत में ही खराब हो जाएगी.
किसानों ने अपने खेत में मिर्च, टमाटर, गोभी, बैंगन जैसी सब्जियां उगा रखी है, लेकिन 24 मार्च से देश में लॉकडाउन है. ऐसे में यह किसान अपनी फसल को लेकर मंडी तक नहीं जा पा रहे हैं क्योंकि ट्रांसपोर्ट का साधन ही नहीं है. किसी तरीके से अगर वह मंडी जाने की बात भी करते हैं, तो मंडी में उनकी फसल ओने पौने दामों में ही जाएगी और इसके पीछे कारण है कि मंडियों में भी लोगों की आवाजाही नहीं है. ऐसे में अगर मंडी में कोई किसानों की फसल खरीद भी लेता है, तो उसे बेचेगा कहां.