जयपुर.राजधानी की शिवदासपुरा थाना पुलिस ने मंगलवार को अपहरण के मामले में ईलू गैंग के सदस्य मायाराम गुर्जर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने ईलू गैंग के सरगना से संपर्क कर 24 मई को प्लानिंग के तहत युवक का अपहरण किया था. पीड़ित गोनेर मोड़ के पास पतासी खाने के लिए रुका था. इस दौरान गैंग के सदस्य युवक से मारपीट करते हुए उसे गाड़ी में डालकर ले गए. आरोपी ने पीड़ित को डरा धमकाकर उसके रिश्तेदारों से 2.60 लाख रुपये अपने बैंक खाते और फोन पे अकाउंट पर डलवा लिए थे.
डीसीपी साउथ योगेश गोयल के मुताबिक 30 मई को पीड़ित राम सिंह मीणा ने थाने में मामला दर्ज करवाया था, कि वह 24 मई की शाम गोनेर मोड़ के पास खड़ा हुआ था. इस दौरान करीब 4 से 5 लोग एक कार में आए और उसे उठाकर अपने साथ ले गए. बदमाशों ने पीड़ित के साथ मारपीट की और बंदूक तानकर उसके रिश्तेदारों को फोन कर 2.60 रुपये लाख अलग-अलग खातों में डलवा लिए. पीड़ित की चांदी की चेन भी छीन (Eelu Gang Member Mayaram Gurjar Arrested) ली. रुपए लेने के बाद अगले दिन बदमाश पीड़ित को सड़क पर छोड़ कर भाग गए.
पढ़ें.अलवर में युवक का अपहरण कर मारपीट और लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार..
मामले की सूचना पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. एडिशनल डीसीपी साउथ भरत लाल मीणा और एसीपी चाकसू केके अवस्थी के निर्देशन में और शिवदासपुरा थाना अधिकारी हरिपाल सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले और आसपास के दुकानदारों से पूछताछ कर जानकारी भी प्राप्त की.
पुलिस ने तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना पर बदमाशों को चिन्हित किया. जांच में सामने आया कि इस वारदात को कुख्यात ईलू गैंग ने अंजाम दिया था. गैंग के सरगना मोहम्मद इमरान उर्फ ईलू और देशराज यादव को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं माया राम गुर्जर फरार हो गया था. पुलिस ने तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी की तलाश की और उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर (Eelu Gang Member Mayaram Gurjar Arrested) लिया. बता दें कि आरोपी मायाराम सांगानेर थाने में पहले से ही लूट के मामले में वांछित चल रहा था.
पुलिस के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 15 दिन तक टोंक जिले के विभिन्न इलाकों में कैंप किया था. आमने सामने होने पर गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी मायाराम गुर्जर ने पुलिस की टीम पर हमला करने की कोशिश भी की थी, लेकिन पुलिस आरोपी को दबोचने में सफल रही. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.