जयपुर. कोरोना काल में करीब 10 महीने तक बंद रहे शिक्षण संस्थानों में सोमवार से एक बार फिर चहल-पहल होगी. सरकार की गाइडलाइन जारी होने के बाद सोमवार को पहली बार स्कूल कॉलेज खुलेंगे. हालांकि, स्कूलों में फिलहाल कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को ही बुलाया जा रहा है. वह भी अभिभावकों की सहमति के बाद. जबकि कॉलेज और विश्वविद्यालयों में भी कल से नियमित रूप से विद्यार्थियों की आवाजाही होगी.
ऐसे में सभी शिक्षण संस्थाओं के भवनों को सैनिटाइज किया जा रहा है और कक्षों में पर्याप्त दूरी के साथ विद्यार्थियों को बिठाने के इंतजाम किए जा रहे हैं. हालांकि, स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाना काफी चुनौतीपूर्ण काम माना जा रहा है.
महात्मा ज्योतिबाराव फुले विश्वविद्यालय के वीसी निर्मल पंवार का कहना है कि विद्यार्थियों खासकर हॉस्टलर्स की बाहरी गतिविधियों को नियंत्रित किया जाएगा और क्लासरूम में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने पर खास जोर दिया जाएगा. इसके साथ ही उनका कहना है कि स्कूल कॉलेज खुलने के साथ ही विद्यार्थी, शिक्षक, स्टाफ, स्कूल-कॉलेज प्रबंधन के साथ ही अभिभावकों को भी सुचारू रूप से प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए. ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा कम से कम रहे.