जयपुर.राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शशिभूषण शर्मा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. दोनों के निलंबन किए जाने के मामले को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह एक विभागीय कार्रवाई है.
शिक्षक नेताओं के निलंबन मामले को लेकर बोले शिक्षा मंत्री उन्होंने कहा कि खुद एक व्याख्याता होकर अगर व्याख्याता भर्ती बढ़ाने के लिए कोई आंदोलन में शामिल हो और सरकार के खिलाफ भड़काऊ भाषण दे, साथ ही धरना-प्रदर्शन करें तो उसके खिलाफ इसी तरीके से अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. मंत्री ने कहा कि अगर शिक्षक और शिक्षक संगठन को किसी तरीके की परेशानी हो और उन्हें बात करनी हो तो सरकार के दरवाजे हमेशा उनके लिए खुले हैं.
पढ़ें- बीजेपी की चार्जशीट किसके खिलाफ, सरकार के या पूर्व मुख्यमंत्री राजे के: शिक्षा मंत्री डोटासरा
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कोई शिक्षक और शिक्षक संगठन अपनी परेशानियों के बारे में मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारियों को बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह सरकार के खिलाफ भड़काने वाली बात कोई करेगा तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई इस बार भी हुई है और आगे भी होगी.
दरअसल, राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शशिभूषण शर्मा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. इन पर आरोप है कि उन्होंने व्याख्याता परीक्षा की डेट बढ़ाने को लेकर हो रहे आंदोलन को समर्थन दिया था.