जयपुर.शिक्षा विभाग से संबंधित लंबित भर्तियों को लेकर सरकार ने कवायद तेज कर दी है. इसी को लेकर गुरुवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सचिवालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और लंबित भर्तियों के मामलों की समीक्षा की.
दरअसल, शिक्षा विभाग में स्कूल व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक और शारीरिक शिक्षक के करीब 19 हजार पद रिक्त हैं. रिक्त पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान के बेरोजगार 18 अक्टूबर से आंदोलन कर रहे हैं. इसी के चलते अब विभाग ने रिक्त पदों को लेकर कवायद शुरू कर दी है. शिक्षा मंत्री ने रिक्त पदों की समीक्षा के साथ ही इन पदों पर भर्ती की कवायद भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं.