राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरकारी स्कूल में सावरकर और हेडगेवार की फोटो लगे होने पर शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को दिए जांच के निर्देश - Jaipur News

राजधानी के सांगानेर के एक सरकारी स्कूल में सावरकर और हेडगेवार की फोटो लगे होने की सूचना पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि स्कूलों में इनका फोटो लगाने का कोई औचित्य ही नहीं है, इनका बच्चों के कक्षा कक्ष से कोई संबंध नहीं है.

सरकारी स्कूल में सावरकर की फोटो का मामला , Jaipur News
सरकारी स्कूल में सावरकर और हेडगेवार की फोटो लगे होने का मामला

By

Published : Feb 6, 2020, 7:55 PM IST

जयपुर. राजधानी के स्कूलों में सावरकर और डॉक्टर हेडगेवार का मुद्दा एक बार फिर उठा है. इस बार यह मामला एक स्कूल में सावरकर और हेडगेवार की फोटो लगाने का है. सांगानेर के एक सरकारी स्कूल में दोनों की फोटो लगे होने की सूचना जब शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा तक पहुंची तो शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को मामले की जानकारी लेने के निर्देश दिए हैं.

सरकारी स्कूल में सावरकर और हेडगेवार की फोटो लगे होने का मामला

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि स्कूलों में सिर्फ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और भीमराव अंबेडकर की फोटो होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कक्षा कक्षों के नाम भी वीर सावरकर और हेडगवार के नाम पर नहीं होंगे.

पढ़ें- गहलोत सरकार की ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की बड़ी पहल, राज्य में रह रहे ट्रांसजेंडर की होगी जनगणना

डोटासरा ने कहा कि स्कूलों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो होनी चाहिए. प्रदेश सरकार महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रही है और सरकार लाइब्रेरी में भी महात्मा गांधी की जीवनी और उनके ऊपर लिखी गई किताबों को ही वितरित करेगी. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथियों को मनाया जाना चाहिए क्योंकि इन लोगों ने देश को आजादी दिलाई है.

शिक्षा मंत्री ने सावरकर के विषय पर पाठ को लेकर कहा कि किसी भी तरह से दूसरा अन्य कोई विषय पढ़ाते हैं तो उसको राज्य सरकार ने ठीक करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सावरकर के फोटो की बात पता चली है तो इसमें अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं. डोटासरा ने कहा कि वीर सावरकर, पंडित दीनदयाल, हेडगेवार और श्याम प्रसाद मुखर्जी की फोटो लगाने का कोई औचित्य ही नहीं है. इनका बच्चों के कक्षा कक्ष से कोई संबंध नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details