राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाए हैं कृषि कानून, उन्हें किसानों की चिंता नहीं है: डोटासरा - किसान आंदोलन

शिक्षा मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर में शिक्षा संकुल के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए कृषि कानून लाया है. उन्हें किसानों की चिंता नहीं है.

Jaipur News, गोविंद सिंह डोटासरा, agriculture laws
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Jan 1, 2021, 2:27 AM IST

जयपुर.पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ये कृषि कानून लाया गया है और मोदी पूंजीपतियों की मदद कर रहे हैं. उन्हें किसानों की चिंता नहीं है. ये कहना है शिक्षा मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का. डोटासरा शिक्षा संकुल में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आये थे. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए यह बात कही.

पढ़ें:किसान आंदोलन के बीच नए साल का आगाज, राजस्थान-दिल्ली बॉर्डर पर योगेंद्र यादव से Exclusive बातचीत

देश भर में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आंदोलन के दौरान 36 किसानों की मृत्यु हुई है. एक षडयंत्र के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह कृषि कानून लाए है. ये उनको स्पस्ट करना चाहिए.अडानी कहते है कि वो एफसीआई की मदद करना चाहते हैं, लेकिन हम कहते है कि वो अपनी मदद कर रहे हैं और मोदी सरकार उनकी मदद कर रही है. किसान रोड पर कड़ाके की ठंड के बीच आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं. लेकिन, मोदी सरकार संज्ञान नहीं ले रही है.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

पढ़ें:किसान नेता रामपाल जाट की तबीयत बिगड़ी, जयपुर SMS अस्पताल में भर्ती

डोटासरा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें किसी की चिंता नहीं है. उन्हें सिर्फ उनकी चिंता है, जो उन्हें चुमाव लड़ाते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की एक थ्योरी है कि डंडे और पैसे के बल पर चुनाव लड़े जाते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने साल 2014 से पहले वादा किया था कि मैं पांच साल बाद हिसाब दूंगा, कांग्रेस ने 70 साल का हिसाब नहीं दिया. वहीं, पीएम मोदी जब दोबारा सत्ता में आए तो किसानों की आय दुगुना करने का वादा किया. किसानो के 50 फीसदी लागत पर मुनाफा की बात की. साथ ही दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने की बात हो या जीडीपी बढ़ाने की बात हो. जो वादा उन्होंने किया, उसका हिसाब 2018 में चुनाव लड़ने के दौरान नहीं दिया. आगे भी जब वो चुनाव लड़ेंगे तो वे कोई हिसाब नहीं देंगे. लेकिन, उनको नहीं पता कि काठ की हांडी एक बार चढ़ जाती है, दूसरी बार चढ़ जाती है, लेकिन तीसरी बार नहीं चढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details