राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः जनसुनवाई में देरी से आए मंत्री डोटासरा तो फरियादियों से मांगी माफी

राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार को जनसुनवाई में आए फरियादियों को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का करीब सवा घंटे इंतजार करना पड़ा. कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने पर मंत्री डोटासरा ने पहले लोगों से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में जितने भी फरियादी आए हैं, सभी का रिकॉर्ड रखूंगा कि काम हुआ या नहीं.

राजस्थान कांग्रेस जनसुनवाई, Rajasthan Congress Public Hearing
गोविंद सिंह डोटासरा

By

Published : Dec 19, 2019, 4:54 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में चल रही नियमित जनसुनवाई में गुरुवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा करीब सवा घंटे की देरी से पहुंचे. कांग्रेस मुख्यालय में पहुंचने पर डोटासरा ने देरी से आने पर लोगों से माफी मांगी. जनसुनवाई कार्यक्रम में गुरुवार को स्थानांतरण से जुड़ा ज्यादा मामला था.

जनसुनवाई में देरी से आए मंत्री डोटासरा तो फरियादियों से मांगी माफी

बता दें कि जनसुनवाई से पहले मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा मुख्यमंत्री गहलोत के एक कार्यक्रम में शरीक हुए और उसके बाद सचिवालय में रमसा की महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लिए. इन दोनों कार्यक्रमों के कारण फरियादियों को मंत्री का इंतजार करना पड़ा. वहीं, जनसुनवाई में पहुंचे शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि गुरुवार को फरियादियों के 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जिनमें ज्यादातर मामला तबादलों के हैं तो कुछ मामले अन्य विभागों से भी जुड़े हैं.

पढ़ें- Jaipur Bomb Blast: सजा के बिंदुओं पर बहस पूरी, कल शाम 4 बजे आरोपियों को सुनाई जाएगी सजा

डोटासरा ने कहा कि शिक्षा विभाग से जुड़े जो मामले हैं, उन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अन्य विभागों से जुड़ी समस्याएं संबंधित विभाग को भेज दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जो भी प्रकरण जनसुनवाई में आए हैं, वह उनका खुद रिकॉर्ड रखेंगे कि मामले में क्या हुआ. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अगर किसी मामले का हल नहीं निकला तो उसके कारणों के बारे में फरियादी को टेलीफोन के जरिए मैसेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details