जयपुर. राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में चल रही नियमित जनसुनवाई में गुरुवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा करीब सवा घंटे की देरी से पहुंचे. कांग्रेस मुख्यालय में पहुंचने पर डोटासरा ने देरी से आने पर लोगों से माफी मांगी. जनसुनवाई कार्यक्रम में गुरुवार को स्थानांतरण से जुड़ा ज्यादा मामला था.
बता दें कि जनसुनवाई से पहले मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा मुख्यमंत्री गहलोत के एक कार्यक्रम में शरीक हुए और उसके बाद सचिवालय में रमसा की महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लिए. इन दोनों कार्यक्रमों के कारण फरियादियों को मंत्री का इंतजार करना पड़ा. वहीं, जनसुनवाई में पहुंचे शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि गुरुवार को फरियादियों के 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जिनमें ज्यादातर मामला तबादलों के हैं तो कुछ मामले अन्य विभागों से भी जुड़े हैं.