जयपुर. राजस्थान में कोरोना कमजोर हो रहा है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण मरीज मिलने के सिलसिले में काफी हद तक कमी भी आई है, लेकिन सरकारी स्कूलों में बच्चों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद शिक्षा विभाग से लेकर प्रशासन तक हड़कंप मचा हुआ है. इस बारे में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि सरकार ने पूरी एहतियात बरतते हुए फिलहाल कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए ही स्कूल खोले हैं. जिससे बच्चों का भविष्य खराब नहीं हो.
उनका कहना है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मास्क और सैनिटाइजर की सुविधा है. शारीरिक दूरी बनाए रखने को लेकर भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है. फिर भी हम प्रतिदिन इसकी समीक्षा करते हैं. इस बारे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री के स्तर पर हर दिन समीक्षा की जा रही है. अभी तक तो पढ़ाई का काम ठीक चल रहा है. उनका कहना है कि बच्चे कोरोना से संक्रमित नहीं हो. यह हमारी प्राथमिकता तो है, लेकिन साथ ही यह भी ध्यान रखना है कि उसकी पढ़ाई भी बाधित नहीं हो.