जयपुर. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज शाला संबलन एप का विमोचन किया है. इस एप की मदद से स्कूल के परिणाम और डाटा प्रोसेसिंग से जुड़े काम तेज गति से हो सकेंगे. साथ ही टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम और नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएस) के पोस्टर का भी विमोचन किया गया है.
इस मौके पर सरकारी और निजी स्कूलों की ग्रेडिंग करवाने के लिए शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इससे शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत प्रवेश लेने वाले बच्चों को खास तौर पर फायदा होगा. किसी मोहल्ले में सी ग्रेड की निजी स्कूल और बी ग्रेड की सरकारी स्कूल है तो बच्चा सी ग्रेड की निजी स्कूल के बजाए बी ग्रेड की सरकारी स्कूल में पढ़कर अच्छी शिक्षा हासिल कर सकता है.