राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शाला संबलन एप का विमोचन : सरकारी और निजी स्कूलों की ग्रेडिंग होगी, RTE के तहत प्रवेश लेने वाले बच्चों को फायदे की उम्मीद - सरकारी स्कूल की ग्रेडिंग

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज शाला संबलन एप का विमोचन किया. इसकी मदद से स्कूल के परिणाम और डाटा प्रोसेसिंग से जुड़े काम त्वरित गति से हो सकेंगे. इस मौके पर शिक्षा मंत्री डोटासरा ने सरकारी और निजी स्कूलों की ग्रेडिंग की प्रक्रिया शुरू करवाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए.

शाला संबलन एप का विमोचन
शाला संबलन एप का विमोचन

By

Published : Sep 15, 2021, 4:02 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 10:52 PM IST

जयपुर. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज शाला संबलन एप का विमोचन किया है. इस एप की मदद से स्कूल के परिणाम और डाटा प्रोसेसिंग से जुड़े काम तेज गति से हो सकेंगे. साथ ही टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम और नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएस) के पोस्टर का भी विमोचन किया गया है.

इस मौके पर सरकारी और निजी स्कूलों की ग्रेडिंग करवाने के लिए शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इससे शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत प्रवेश लेने वाले बच्चों को खास तौर पर फायदा होगा. किसी मोहल्ले में सी ग्रेड की निजी स्कूल और बी ग्रेड की सरकारी स्कूल है तो बच्चा सी ग्रेड की निजी स्कूल के बजाए बी ग्रेड की सरकारी स्कूल में पढ़कर अच्छी शिक्षा हासिल कर सकता है.

शिक्षा मंत्री डोटासरा ने किया शाला संबलन एप का लॉन्च

पढ़ें- छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत : गहलोत सरकार ने लघु उद्यमियों, दस्तकारों, बुनकरों का बकाया 8.04 करोड़ रूपया किया माफ

शाला संबलन एप की खास बात यह है कि स्कूलों का निरीक्षण करने वाले अधिकारी मौके पर ही स्कूल में उपलब्ध आधारभूत संसाधन और बच्चों को मिलने वाली शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में जानकारी लेकर एप पर अपलोड कर सकते हैं.

इसका फायदा यह होगा कि जयपुर में बैठे अधिकारी भी दूर-दराज की स्कूलों के संसाधनों और किए जाने वाले निरीक्षण के बारे में जानकारी जुटा सकेंगे. निरीक्षण तय मापदंड के आधार पर हुआ है या नहीं, यह भी जयपुर में बैठकर ही जानकारी जुटाई जा सकेगी.

Last Updated : Sep 15, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details