जयपुर. प्रदेश सरकार के 1 साल पूरा होने पर सरकार कई कार्यक्रम कर रही है. लेकिन इन्हीं कार्यक्रमों के बीच राजस्थान भाजपा की ओर से कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोपों की चार्ट शीट जारी की गई है. जिसे लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीजेपी पहले यह तय करें कि यह चार्जशीट सरकार के खिलाफ है या फिर अपनी ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ.
बीजेपी की चार्जशीट पर डोटासरा ने उठाए सवाल मंत्री डोटासरा ने कहा कि बीजेपी उनको पूछ नहीं रही है और ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री भी उनको कॉपरेट नहीं कर रही हैं. पहले भाजपा और RSS यह समन्वय करें कि प्रदेश में विपक्ष में बीजेपी है या RSS और जब दोनों का फैसला हो जाए उसके बाद में कांग्रेस से सवाल पूछे.
पढ़ें- प्रदेश में सौर, पवन और हाइब्रिड ऊर्जा नीति 2019 जारी, 30 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य
डोटासरा ने कहा कि भाजपा से ही सवाल है कि क्या कारण थे कि इतना बड़ा बहुमत देने के बाद भी 5 साल में जनता का मन उनसे उठ गया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह पहले अपनी कमियां ढूंढे फिर हमसे सवाल पूछे. साथ ही डोटासरा ने कहा कि अभी कांग्रेस सरकार को बने 12 महीने पूरे हुए हैं और NDA सरकार के मंत्री ने ही खुद मुख्यमंत्री गहलोत को गुड गवर्नेंस का अवार्ड दिया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा पहले अपने गिरेबान में झांके कि वह जनता पर कितना कर्ज का बोझ छोड़कर गई है. अभी तक कांग्रेस सरकार का केवल 1 साल पूरा हुआ है. जबकि, इस तरीके के सवाल-जवाब 3 साल बाद उठाए जाते हैं और अगर उन्हें सरकार से सवाल पूछना भी है तो वह विधानसभा में सवालों को उठाए सरकार उनका जवाब देने को तैयार है.