राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उच्च शिक्षा विभाग के तबादलों में लेन-देन का ऑडियो वायरल, मंत्री भंवर सिंह भाटी ने दी यह सफाई

राजस्थान के उच्च शिक्षा विभाग के तबादलों में लेन-देन को लेकर एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद विभाग के तबादलों में भ्रष्टाचार को लेकर एक नई बहस शुरू हो गई है. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी (Minister Bhanwar Singh Bhati) ने इस पर सफाई दी है.

viral audio of Rajasthan Higher Education Department, Jaipur news
मंत्री भंवर सिंह भाटी

By

Published : Sep 29, 2021, 7:20 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 7:28 PM IST

जयपुर.राजस्थान के उच्च शिक्षा विभाग के तबादलों में लेन-देन को लेकर एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल (viral audio of Rajasthan Higher Education Department) हुआ है. इसके बाद विभाग के तबादलों में भ्रष्टाचार को लेकर एक नई बहस शुरू हो गई है. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने इस पर सफाई दी है. उनका कहना है कि इस मामले की तह तक जाकर कार्रवाई की जाएगी.

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि उन्होंने ऑडियो सुना नहीं है. जहां तक ट्रांसफर की बात है तो 'मैं कहना चाहता हूं कि पूरी पारदर्शिता के साथ सभी तबादले किए गए हैं'. शैक्षणिक और अशैक्षणिक वर्ग के मिलाकर 500 से 800 लोगों के तबादले हाल में किए गए हैं.

ऑडियो वायरल पर भंवर सिंह भाटी की सफाई

उन्होंने कहा कि तबादलों का जो आधार होता है वो प्रशासनिक होता है. मसलन कहीं कोई पद खाली है तो उस पर किसी व्यक्ति को लगाया जाए. साथ ही जो आवेदन लिए गए थे, उनकी परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए तबादले किए जाते हैं.

यह भी पढ़ें.राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन समेत 5 लोगों पर कूटरचित दस्तावेज के जरिए 40 बीघा जमीन हड़पने का मामला दर्ज, सीआईडी सीबी करेगी जांच

उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों की मांग रहती है कि उनके इलाके में पद खाली हैं, जिन्हें भरा जाए. इन सब तथ्यों को ध्यान में रखते हुए तबादले पूरी तरह पारदर्शिता के साथ किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑडियो में जिस कर्मचारी का नाम लिया जा रहा है, उसका तबादले की प्रक्रिया से कोई लेना-देना नहीं है.

उच्च शिक्षा मंत्री भाटी का कहना है कि इस मामले की तह तक जाया जाएगा. कोई भी कर्मचारी दोषी पाया जाता है या कोई भी कर्मचारी गलत बात करता है तो ऑडियो की पुष्टि के बाद उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें उच्च शिक्षा विभाग के तबादलों में लेन-देन की बात कही जा रही है.

Last Updated : Sep 29, 2021, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details