राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मेधावी छात्रों को बीते 3 सत्र से लैपटॉप तो नहीं मिले, लेकिन अब देश घुमाने की तैयारी - Rajasthan hindi News

प्रदेश के शिक्षा मंत्री मेधावी छात्रों को अनोखी सौगात देने जा रहे हैं. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला (Education Minister BD kalla) ने प्रदेश के 2000 मेधावी छात्रों को दूसरे प्रदेशों में ले जाने का फैसला लिया है. जबकि पिछले 3 सत्र से मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरण योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.

Education Minister BD kalla
प्रदेश के 2000 मेधावी छात्रों को शिक्षा मंत्री की सौगात

By

Published : Jun 24, 2022, 9:46 PM IST

जयपुर.प्रदेश के शिक्षा मंत्री (Education Minister BD kalla) मेधावी छात्रों को अनोखी सौगात देने जा रहे हैं. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने प्रदेश के 2000 मेधावी छात्रों को दूसरे प्रदेशों में ले जाने का फैसला लिया है. इससे छात्रों को वहां की सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक धरोहरों को जानने का मौका मिलेगा. इसके लिए करीब 5 करोड़ का बजट भी निर्धारित किया गया है.

मेधावी छात्रों के लिए राज्य सरकार ने भले ही ये नई पहल की हो, लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि बीते 3 सत्र से इन्हीं मेधावी छात्रों को पूर्व में घोषित लैपटॉप वितरण योजना के तहत अब तक लैपटॉप क्यों उपलब्ध नहीं कराए गए? सरकारी विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शैक्षणिक सत्र 2013-14 में लैपटॉप वितरण योजना शुरू की गई थी.

पढ़ें. RUHS Convocation: तीन साल बाद प्रत्यक्ष रूप से शामिल हुए मेधावी, राज्यपाल ने 11 को गोल्ड और दो को चांसलर्स गोल्ड मेडल दिए

ठप पड़ी योजना: शिक्षा विभाग की इस योजना के तहत राज्य स्तर पर कक्षा 8वीं, 10वीं, 12वीं और संस्कृत शिक्षा के वरिष्ठ उपाध्याय में 75 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले और जिला स्तर पर 70 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले प्रत्येक जिले के 100-100 मेधावी छात्रों को इस योजना का लाभ दिया जाता है. लेकिन फिलहाल ये योजना ठप पड़ी है. शैक्षणिक सत्र 2018-19, 2019-20, 2020-21 के लैपटॉप का वितरण नहीं किया गया है.

एक आकलन के अनुसार प्रदेश के करीब 65 हजार से ज्यादा छात्रों को लैपटॉप नहीं मिल पाया है. अब तो इस सूची में 2021- 22 के पास आउट भी शामिल हो रहे हैं. हालांकि शिक्षा विभाग का तर्क है कि कोरोना के चलते दो साल कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं हुई है. विद्यार्थियों को प्रमोट किए जाने के कारण अंकों के अभाव में मेरिट को बनाना संभव नहीं है.

पढ़ें. Jaipur Senior Teachers Protest: बीडी कल्ला के आश्वासन पर मान गए वरिष्ठ शिक्षक, 13 दिन बाद आंदोलन खत्म करने का ऐलान

लैपटॉप वितरण योजना के इतर शिक्षा मंत्री ने मेधावी छात्रों को देशभर में घुमाने का फैसला लिया है. मेधावी छात्रों को दूसरे राज्यों की संस्कृति और धरोहर से रूबरू कराने को लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बजट सैंक्शन किए जाने की बात कही. हालांकि तीन शैक्षणिक सत्रों से लैपटॉप नहीं दिए जाने के विषय पर उन्होंने जल्द योजना का लाभ मेधावी छात्रों को दिए जाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details