राजस्थान

rajasthan

जयपुर: अध्यापकों की तबादला नीति को सरकार की हरी झंडी का इंतजार, बीडी कल्ला बोले नींव का पत्थर होगा एजुकेशन हब

By

Published : Mar 5, 2022, 2:07 PM IST

राजधानी में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने अध्यापकों की ट्रांसफर पॉलिसी और बजट संबोधन में एजुकेशन हब को लेकर की गई घोषणा पर अपनी राय जाहिर की. उन्होंने दावा किया कि अध्यापकों के तबादले की पॉलिसी (Education Minister Bd Kalla on Transfer Policy) का प्रारूप तय कर सरकार को भिजवा दिया गया है.

Bd Kalla Claims that Education Hub
बीडी कल्ला बोले नींव का पत्थर होगा एजुकेशन हब

जयपुर. शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला का कहना है कि शिक्षा विभाग ने अध्यापकों के तबादले की पॉलिसी का प्रारूप (Education Minister Bd Kalla on Transfer Policy) तय कर सरकार को भिजवा दिया है. सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा.

कल्ला ने जयपुर के जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर एजुकेशन हब (Education Hub announced In Rajasthan Budget 2022) बनाने की बजट घोषणा पर भी खुशी जताई है. इससे पहले उन्होंने आज शनिवार को गांधीनगर स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में सुविधाओं का लोकार्पण किया.

अध्यापकों की तबादला नीति को सरकार की हरी झंडी का इंतजार

पढ़ें-बजट को लेकर बोले बीडी कल्ला, हम लोग साधु नहीं...अच्छा काम करेंगे तो जनता वापस बनाएगी सरकार

दरअसल, गांधीनगर स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला HG इंफ्रा इंजीनियरिंग की ओर से विकसित की गई टॉयलेट्स और पेयजल सुविधाओं का लोकार्पण करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि इंफ्रा इंजीनियरिंग की ओर से प्रदेश के 14 स्कूलों को गोद लिया है और उनमें सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. आने वाले समय में प्रदेश के कई अन्य स्कूलों में भी इसी प्रकार की सुविधाओं का विकास किया जाएगा और डिजिटल कक्षा कक्ष भी बनाए जाएंगे.

लोकार्पण कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री कल्ला ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से तबादला पॉलिसी (Transfer Of Teachers Awaited In Rajasthan) का मसौदा तैयार करके राज्य सरकार को भिजवाया जा चुका है. अब सरकार से हरी झंडी मिलते ही शिक्षकों के तबादले किए जा सकेंगे.उन्होंने सीएम अशोक गहलोत ने बजट भाषण में जेएलएन मार्ग पर एजुकेशन हब के रूप में विकसित किए जाने की घोषणा पर खुशी जताई. मंत्री ने कहा कि यह शिक्षा के क्षेत्र में नींव का पत्थर साबित होगा और स्टूडेंट्स को सभी सुविधाएं एक ही जगह मिल पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details