राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को बेटी के विवाह करने पर मिलेंगे 11 हजार रुपए, मांगे गए आवेदन - जयपुर की ताजा खबर

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर की ओर से प्रदेश के उन शिक्षकों से बालिका उपहार योजना के तहत आवेदन मांगे गए हैं. योजना के तहत जिनके परिवार में बेटी का विवाह हो रहा है, उन्हें 11 हजार रुपए विभाग देगा.

jaipur latest news, शिक्षा विभाग

By

Published : Nov 6, 2019, 3:29 PM IST

जयपुर.माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर की ओर से प्रदेश के उन शिक्षकों से बालिका उपहार योजना के तहत आवेदन मांगे गए है. जिनके परिवार में बेटी का विवाह हो रहा है. योजना के तहत हितकारी निधि कोष से विभाग की राजकीय सेवा में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के पुत्री विवाह के उपलक्ष पर 11 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे.

बेटी विवाह पर मिलेंगे 11 हजार रुपए

इसके तहत उन निदेशक, प्रशासन एवं सचिव हितकारी निधि, माध्यमिक शिक्षा बीकानेर की ओर से समस्त संयुक्त निदेशक, सीडीईओ (माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा), सभी डीईओ मुख्यालय (माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा), समस्त प्राचार्य, डाइट के साथ सभी सीबीईओ व पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं को निर्देश जारी किए गए है. इस योजना के लिए अधिकारी व कर्मचारी को बालिका का जन्म प्रमाण पत्र पेश करना होगा.

बता दें कि यह लाभ सेवाकाल में एक ही बार ही देय होगा. इस योजना के तहत अधिकारी व कर्मचारी को विवाह के दो माह पूर्व इसके लिए आवेदन करना होगा. इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष 500 कर्मचारी व अधिकारियों को यह लाभ प्रदान किया जाएगा.

पढ़ें: प्रदेश के 13 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की जताई संभावना

जारी हुए आदेश के मुताबिक 18 वर्ष से कम आयु होने पर योजना का लाभ देय नहीं होगा. विवाह की निर्धारित तिथि के 2 माह के अंतर्गत आवेदन करना होगा. साथ ही आवेदन पत्र में उल्लेख अनुसार आवेदन पत्र अग्रेषित करना होगा. योजना राशि का वितरण कर्मचारी के खाते में ईसीएस के जरिए की होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details