राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्कूल खोलने के लिए शिक्षा विभाग तैयार कर रहा गाइडलाइन, डोटासरा ने दी ये जानकारी - स्कूलों को खोलने के लिए गाइडलाइन

गहलोत सरकार के फैसले के अनुसार राजस्थान में 2 अगस्त से स्कूल खोले जाएंगे. इसे लेकर शिक्षा विभाग गाइडलाइन तैयार कर रहा है. जिसके तहत 7-7 दिन में बांटकर या दो पालियों में बच्चों को स्कूल बुलाया जा सकता है. ऑनलाइन क्लास को लेकर भी अभिभावकों को छूट दी जा सकती है. सुनिये शिक्षा मंत्री ने और क्या कहा...

govind singh dotasara
डोटासरा ने क्या कहा...

By

Published : Jul 23, 2021, 2:30 PM IST

जयपुर. राजस्थान में सरकार (Gehlot Government) ने 2 अगस्त से स्कूल खोलने का निर्णय मंत्रिमंडल की बैठक के जरिए ले लिया है. अब स्कूलों को खोलने के लिए क्या गाइडलाइन होगी, इसे लेकर शिक्षा विभाग स्वास्थ्य महकमे और गृह विभाग से चर्चा कर रहा है. संभवत: आगामी 2 से 3 दिनों में गाइडलाइन जारी भी कर दी जाएगी.

जयपुर में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई भी चालू रहे और बच्चों को कोरोना संक्रमण (Corona Virus) से बचाया जा सके, इन दोनों बातों को ध्यान में रखते हुए नई गाइडलाइन बनाई जाएगी.

डोटासरा ने क्या कहा...

डोटासरा (Rajasthan Education Minister) ने कहा कि अगर स्कूल में बच्चों की संख्या ज्यादा होती है तो ऐसे में विभाग सोच रहा है कि स्कूल को दो पाली में कर सकते हैं. वहीं, 7 दिन आधे बच्चों को और 7 दिन आधे बच्चों को बुलाया जा सकता है तो अल्टरनेट दिवस पर पढ़ाई को लेकर भी चर्चा की जा रही है.

पढ़ें :राजस्थान में 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, कम्प्यूटर शिक्षकों की होगी नियमित भर्ती

इसके साथ ही ऑनलाइन क्लासेस (Online Classes) को लेकर गोविंद डोटासरा ने कहा कि वैसे तो गांव में और गरीबों के पास ऑनलाइन की सुविधा नहीं है, लेकिन निजी स्कूल में अगर कोई अभिभावक यह चाहता है कि वह अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजे और ऑनलाइन क्लास करवाना चाहे तो उसके लिए भी छूट दी जा सकती है. डोटासरा ने कहा कि इन सब बातों पर विचार चल रहा है, लेकिन अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details