जयपुर. कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा पर असमंजस बरकरार है. शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण काबू में आने पर हम परीक्षा करवाने के लिए अभी से तैयारियों में जुटे हैं.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हमने अधिकारियों से चर्चा की है और निर्देश दिए हैं कि किस तरह से आओ घर से सीखें, रेडियो, दूरदर्शन, स्माइल प्रोजेक्ट और ई कक्षा प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन तरीके से सुचारू करवाई जा सके. इस पर ध्यान दिया जा रहा है.
आगे के लिए हम स्मार्ट क्लासरूम बनाने जा रहे हैं. जिसकी स्वीकृति भी हमें मिली है. हर स्कूल में हम स्मार्ट क्लासरूम बनाएंगे. जहां टीवी सहित अन्य उपकरण लगेंगे. जिनकी सहायता से हम बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई करवा पाएंगे. इस संबंध में कई सारी तैयारियां हम कर रहे हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर अभी कोई संभावना नजर नहीं आ रही है कि स्कूल खोले जाएं और बच्चों की ऑफलाइन क्लासेज लगें.