जयपुर. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल में पढ़ाने के बजाय शिक्षिकाओं को लहरिया उत्सव में जाने के आदेश (Rajasthan Education Department Order) जारी किए. समग्र शिक्षा अभियान कोटखावदा और चाकसू के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों ने महिला शिक्षकों के लिए ये तुगलकी फरमान जारी किया है. जिससे स्कूलों में अघोषित अवकाश हो गया है.
चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी (Chaksu MLA Ved Prakash Solanki) के मुख्य आतिथ्य में हुए लहरिया उत्सव में केवल महिला शिक्षकों और छात्राओं को बुलाया गया. इसे लेकर चाकसू के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमान सहाय मीणा और कोटखावदा के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक गुप्ता ने संयुक्त आदेश जारी किए. 12 अगस्त को जारी आदेशों में स्पष्ट लिखा गया कि 13 अगस्त को ब्लॉक स्तरीय लहरिया कार्यक्रम का आयोजन गणगौरी मैदान चाकसू में किया जा रहा है, जिसमें सभी शिक्षिका भाग लेना सुनिश्चित करें. साथ ही पीईईओ को निर्देशित किया गया कि घूमर कार्यक्रम 2022 में भाग लेने वाली छात्राओं की भी कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित करें.