जोधपुर.कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर राजस्थान सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में कोरोना जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. 21 जून से 30 जून तक चलने वाले इस अभियान के तहत सभी सरकारी विभागों की ओर से अलग-अलग तरह से आम जनता को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है. इस संक्रमण से किस तरह बचना है उस बारे में जागरूक करने के प्रयास किए जार रहे हैं.
इसी कड़ी में गुरुवार को शिक्षा विभाग और स्काउट गाइड की छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों ने बाइक रैली निकालकर आम जनता को कोरोना के प्रति जागरूक किया. जोधपुर शिक्षा विभाग के मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद सांखला ने बताया कि, राजस्थान सरकार की ओर से दिए गए आदेशानुसार जन जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें शिक्षा विभाग की ओर से स्काउट गाइड सहित सभी स्कूलों को जन जागृति अभियान चलाने के तहत निर्देश दिए गए हैं. जिसमें वह लोग रैली के माध्यम से और पोस्टर के माध्यम से सहित अन्य माध्यमों से आम जनता को कोरोनावायरस संक्रमण से किस तरह बचा जाए उस बारे में जागरूक करने का प्रयास करेंगे. इसी कड़ी में गुरुवार को बाइक रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया गया. वहीं आगामी दिनों में अलग-अलग तरीकों से जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे.