राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: शिक्षा विभाग और स्काउट गाइड ने निकाली जन जागरूकता रैली - corona in Jodhpur

गहलोत सरकार की ओर से प्रदेश में चलाए जा रहे कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत जोधपुर में शिक्षा विभाग ने स्काउट गाइड के साथ मिल कर बाइक रैली निकाली. इस रैली के दौरान पोस्टरों के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया गया.

शिक्षा विभाग की ओर से रैली, jodhpur news, corona awareness rally in jodhpur, corona in Jodhpur
शिक्षा विभाग की ओर से निकाली गई जन जागरूकता रैली

By

Published : Jun 25, 2020, 7:22 PM IST

जोधपुर.कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर राजस्थान सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में कोरोना जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. 21 जून से 30 जून तक चलने वाले इस अभियान के तहत सभी सरकारी विभागों की ओर से अलग-अलग तरह से आम जनता को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है. इस संक्रमण से किस तरह बचना है उस बारे में जागरूक करने के प्रयास किए जार रहे हैं.

शिक्षा विभाग की ओर से निकाली गई जन जागरूकता रैली

इसी कड़ी में गुरुवार को शिक्षा विभाग और स्काउट गाइड की छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों ने बाइक रैली निकालकर आम जनता को कोरोना के प्रति जागरूक किया. जोधपुर शिक्षा विभाग के मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद सांखला ने बताया कि, राजस्थान सरकार की ओर से दिए गए आदेशानुसार जन जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें शिक्षा विभाग की ओर से स्काउट गाइड सहित सभी स्कूलों को जन जागृति अभियान चलाने के तहत निर्देश दिए गए हैं. जिसमें वह लोग रैली के माध्यम से और पोस्टर के माध्यम से सहित अन्य माध्यमों से आम जनता को कोरोनावायरस संक्रमण से किस तरह बचा जाए उस बारे में जागरूक करने का प्रयास करेंगे. इसी कड़ी में गुरुवार को बाइक रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया गया. वहीं आगामी दिनों में अलग-अलग तरीकों से जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे.

ये पढ़ें:CM गहलोत ने Tweet कर दिया जागरूकता का संदेश, जानें क्या कहा

बता दें कि, राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार प्रदेश भर में कोविड-19 जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत राज्य के सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों को सभी जिले में गांव गांव तक लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जानकारी देना है. ऐशे में मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप सभी विभागों के कर्मचारी अलग अलग तरीके से लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details