जयपुर. शिक्षा विभाग ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर नामांकन अभियान को 15 अगस्त तक बढ़ा दिया है. नामंकन की तिथि को विभाग ने तीसरी बार बदला है. इससे पहले विभाग ने नामांकन अभियान 12 जुलाई से बढ़कर 31 जुलाई किया गया. वहीं अब 31 जुलाई से 15 अगस्त कर दिया गया है. नामांकन अभियान बढ़ाए जाने के बाद अब कक्षा 9 से 12 तक में 15 अगस्त तक प्रवेश हो सकेंगे. जबकि पहली से आठवीं तक प्रवेश आरटीई नॉर्म्स के मुताबिक होंगे.
शिक्षा विभाग ने तीसरी बार बदली नामंकन अभियान की तिथि, बढ़ाकर 15 अगस्त किया - जयपुर
शिक्षा विभाग ने मंगलवार को एक आदेश जारी करते हुए नामांकन अभियान की तारीख को 15 अगस्त तक बढ़ा दिया है. विभाग ने नामंकन की तारीख इससे पहले दो बार बदल चुका है.
ये भी पढ़ें:पुलिस कमिश्नर ने किया दुष्कर्म पीड़िता का चरित्र हनन : सुमन शर्मा
बता दे नामांकन वृद्धि अभियान दो चरणों में चला था. पहला चरण 26 अप्रैल से 9 मई तक चला था वही दूसरा चरण 24 जून से 12 जुलाई तक चलना था लेकिन तिथि को बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया था. विभाग का लक्ष्य पूरा नहीं होने के चलते नामंकन तिथि को तीसरी बार बदलकर 15 अगस्त कर दिया है. तिथि बढ़ाने के साथ ही ये भी निर्देशित किया गया है कि सभी राजकीय विद्यालयों में 10 प्रतिशत नामांकन वृद्धि का लक्ष्य पूरा किया जाए. साथ ही वास्तविक नामांकन की स्थिति के लिए सभी संस्था प्रधानों को पाबंद किया है कि वे नामांकन की जानकारी शाला दर्पण पोर्टल उपलब्ध करवाए.