राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत के करीबी धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा के 22 ठिकानों पर ED ने मारा छापा - राजस्थान न्यूज

राजस्थान में सियासी संकट के बीच ED ने धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है. वहीं बताया जा रहा है कि कई और कांग्रेसी नेताओं के यहां कार्रवाई की जा सकती है.

ED raids places of Dharmendra Rathore, राजस्थान न्यूज
गहलोत के करीबियों के ठिकानों पर ED का छापा

By

Published : Jul 13, 2020, 11:22 AM IST

जयपुर. राजस्थान में चल रही राजनीतिक घटनाक्रम के बीच कांग्रेस के बड़े नेताओं के यहां पर छापामार कार्रवाई शुरू हो गई है. सोमवार की सुबर से ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले पूर्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ और कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा के 2 दर्जन से अधिक ठिकानों पर इनकम टैक्स और ईडी ने कार्रवाई की है.

गहलोत के करीबियों के ठिकानों पर ED का छापा

पूर्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ और कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा के घर सुबह से ही इनकम टैक्स और ईडी की कार्रवाई चल रही है. सूत्रों की मानें तो करीब 2 दर्जन से अधिक ठिकानों पर सुबह से यह कार्रवाई एक साथ शुरू की गई है. राजस्थान में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच इन दोनों कार्रवाई को अलग नजर से देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि विभाग को खरीद-फरोख्त के मिले इनपुट के बाद यह कार्रवाई की जा रही है. जयपुर नहीं बल्कि अन्य शहरों में भी इन नेताओं के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है. इस छापामार कार्रवाई ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें.विधायक दल की बैठक से पूर्व बोले चौधरी, कहा- सरकार को कोई खतरा नहीं, मात खाएगी बीजेपी

विभागीय सूत्रों की माने तो इस कार्रवाई में अभी और भी कई कांग्रेस के नेताओं के नाम सामने आ सकते हैं. माना जा रहा है कि विभाग के इनपुट के हिसाब से कई और कांग्रेस के नेताओं के यहां भी छापामार कार्रवाई की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details