जयपुर. राजस्थान में चल रही राजनीतिक घटनाक्रम के बीच कांग्रेस के बड़े नेताओं के यहां पर छापामार कार्रवाई शुरू हो गई है. सोमवार की सुबर से ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले पूर्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ और कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा के 2 दर्जन से अधिक ठिकानों पर इनकम टैक्स और ईडी ने कार्रवाई की है.
पूर्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ और कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा के घर सुबह से ही इनकम टैक्स और ईडी की कार्रवाई चल रही है. सूत्रों की मानें तो करीब 2 दर्जन से अधिक ठिकानों पर सुबह से यह कार्रवाई एक साथ शुरू की गई है. राजस्थान में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच इन दोनों कार्रवाई को अलग नजर से देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि विभाग को खरीद-फरोख्त के मिले इनपुट के बाद यह कार्रवाई की जा रही है. जयपुर नहीं बल्कि अन्य शहरों में भी इन नेताओं के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है. इस छापामार कार्रवाई ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं बढ़ा दी है.