जयपुर.राजस्थान समेत कई राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के दफ्तरों पर ईडी ने छापा मारा है. ईडी की कार्रवाई के बाद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की तरफ से एक बयान जारी किया गया और ईडी की कार्रवाई को गलत बताया है. अपने बयान में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने कहा कि देशभर में किसान कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस द्वारा किसानों के प्रदर्शन को रोकने के लिए कई कोशिशें की गईं, बावजूद इसके किसान आंदोलन को रोकने में नाकामी मिली तो अब केंद्र सरकार के इशारे पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के दफ्तरों पर ईडी की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:सड़क हादसे में कांग्रेस नेता मेघ सिंह की मौत, PCC चीफ डोटासरा ने दिया कंधा
ईडी ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित राजस्थान के जयपुर के एम आई रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में कार्रवाई को अंजाम दिया. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने कहा कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर यह कार्रवाई कोई नहीं बात नहीं है. देश मे जहां कहीं भी जनता अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर आती है, केंद्र सरकार हर बार जनता का ध्यान भटकाने के लिए पॉपुलर फ्रंट इंडिया पर नये आरोप लगा कार्रवाई करती है.