जयपुर. नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी को ईडी की ओर से पूछताछ के लिए बुलाए जाने के विरोध में मंगलवार को जयपुर में यह सत्याग्रह आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. लेकिन महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक गाड़ी में आग लगा दी, जिसके चलते आंदोलन हिंसक हो गया. इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तारियां की हैं. आंदोलन के हिंसक होने पर राजस्थान के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने विवादित बयान देते हुए कहा कि यह तो जांच के बाद ही साफ होगा की आग किसने लगाई. लेकिन अगर कोई हमारे शर्ट पर आग लगाएगा, तो हम क्या करेंगे?.
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि पब्लिक का गुस्सा इसी तरह से निकलता है. लेकिन किसी ने भी पब्लिक को परेशान नहीं किया है. वह कार्यकर्ता हमारे थे या नहीं (Khachariyawas Controversial Statement) यह भी वक्त बताएगा. लेकिन भाजपा ने महाराष्ट्र में जो हजारों करोड़ खर्च कर सरकार गिराने का पाप किया है, उसका जवाब तो महाराष्ट्र की जनता भी देगी.
मंत्रियों-विधायकों और कार्यकर्ताओं ने निकाला पैदल मार्चः राहुल गांधी को हिरासत में लेने पर कांग्रेसी आक्रोश में हैं. आज सुबह सत्याग्रह करने के बाद प्रदेश कांग्रेस ने आज शाम पैदल मार्च निकाला. राहुल गांधी को हिरासत में लिए जाने की खबर आने पर पीसीसी में आपात बैठक बुलाई गई. जिसमें पैदल मार्च निकालने का फैसला लिया गया. पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में हुए (Congress Protest in Jaipur)
इस पैदल मार्च में जयपुर में मौजूद सभी मंत्री-विधायकों के साथ ही पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.