जयपुर. प्रवर्तन निदेशालय ने 20 करोड़ 61 लाख रुपए से अधिक के मनी लॉड्रिंग के मामले में विशेष न्यायालय में इंडियन नर्सिंग कॉउंसिल (INC) के पूर्व सदस्य महेश शर्मा, पत्नी मीना, पुत्र मोहित और अंकित, ससुर राधेश्याम, बहनोई सुमेर, दलाल राजेन्द्र प्रसाद, किशनलाल और डॉ. लालचंद मोरानी सहित 4 फर्म के खिलाफ परिवाद पेश किया है. अदालत परिवाद पर 3 नवंबर को सुनवाई करेगी.
मामले के अनुसार एक नर्सिंग इंस्टीट्यूट का नाम इंडियन नर्सिंग कॉउंसिल की वेबसाइट पर जोड़ने के नाम पर महेश शर्मा को 29 जून 2013 को 5 लाख रुपए के साथ ट्रैप किया था. जांच में पता चला कि आरोपी के पास आय से अधिक करोड़ों रुपए की संपत्ति है. इस पर एसीबी ने 21 अगस्त 2017 को आरोपी के खिलाफ अलग से मामला दर्ज किया था. आरोपी की करोड़ों रुपए की संपत्ति को अटैच भी किया जा चुका है.