जयपुर. राजधानी में ईडी ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के पूर्व वित्तीय सलाहकार सहित 2 लोगों की 2.79 करोड़ रुपए की संपत्ति को ईडी ने अटैच किया है. प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ईडी ने संपत्ति अटैच की इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
जानकारी के अनुसार राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की पूर्व वित्तीय सलाहकार ने सरकारी फंड का दुरुपयोग करते हुए करोड़ों रुपए का गबन किया था, जिसकी जांच राजस्थान एसीबी की ओर से की गई. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के पूर्व वित्तीय सलाहकार नरेंद्र सिंह तंवर ने पद पर रहते हुए पद का दुरुपयोग कर सरकारी फंड में से 12.13 करोड़ रुपए का गबन किया. नरेंद्र ने गबन की राशि को अपने परिजनों के बैंक खातों में और साथ ही अपने एक साथ अजय के बैंक खाते में ट्रांसफर किया.
पढ़ेंः गहलोत सरकार को चुभता भगवा रंग, हाथ धोकर पीछे पड़ी है : पूर्व शिक्षा मंत्री देवनानी