राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ED की बड़ी कार्रवाईः RBSE के पूर्व वित्तीय सलाहकार सहित 2 लोगों की 2.79 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच - ED action news

ईडी ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के पूर्व वित्तीय सलाहकार सहित 2 लोगों की 2.79 करोड़ रुपए की संपत्ति को अटैच किया है. बता दें कि पूर्व वित्तीय सलाहकार ने सरकारी फंड का दुरुपयोग करते हुए करोड़ों रुपए का गबन किया था.

जयपुर में ईडी कार्रवाई , ED action in Jaipur
राजधानी में ईडी की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Dec 5, 2019, 10:19 PM IST

जयपुर. राजधानी में ईडी ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के पूर्व वित्तीय सलाहकार सहित 2 लोगों की 2.79 करोड़ रुपए की संपत्ति को ईडी ने अटैच किया है. प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ईडी ने संपत्ति अटैच की इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

राजधानी में ईडी की बड़ी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की पूर्व वित्तीय सलाहकार ने सरकारी फंड का दुरुपयोग करते हुए करोड़ों रुपए का गबन किया था, जिसकी जांच राजस्थान एसीबी की ओर से की गई. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के पूर्व वित्तीय सलाहकार नरेंद्र सिंह तंवर ने पद पर रहते हुए पद का दुरुपयोग कर सरकारी फंड में से 12.13 करोड़ रुपए का गबन किया. नरेंद्र ने गबन की राशि को अपने परिजनों के बैंक खातों में और साथ ही अपने एक साथ अजय के बैंक खाते में ट्रांसफर किया.

पढ़ेंः गहलोत सरकार को चुभता भगवा रंग, हाथ धोकर पीछे पड़ी है : पूर्व शिक्षा मंत्री देवनानी

एसीबी की जांच के आधार पर ही ईडी ने भी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गुरुवार को संपत्ति अटैच की इस कार्रवाई को अंजाम दिया. ईडी ने नरेंद्र और अजय की 2.79 करोड़ रुपए की संपत्ति को अटैच किया, जिसके अंदर फ्लैट, इंश्योरेंस पॉलिसी, बैंक खाते और जमीन शामिल है.

पढ़ेंः सीएम की क्लास में 26 जिला कलेक्टर फेल, लापरवाह हिंडौन एसडीओ को सस्पेंड करने के आदेश

गौरतलब है कि इस पूरे प्रकरण में ईडी अजय के 9 पारिवारिक सदस्यों पर पूर्व में कार्रवाई करते हुए 4.41 करोड़ रुपए की संपत्ति को अटैच कर चुकी है. अब तक इस गबन के प्रकरण में ईडी की ओर से 7.20 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को अटैच किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details