राजस्थान

rajasthan

केंद्र की आर्थिक नीतियों पर जमकर बरसे पायलट, कहा- कॉलेजों और कैंपस में हो रही हिंसा का जिम्मेदार देश की अर्थव्यवस्था

By

Published : Jan 22, 2020, 8:46 PM IST

केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सच का आइना प्रदर्शनी आयोजित की. इसमें सचिन पायलट भी मौजूद रहे. पायलट ने इस दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जीएसटी, महंगाई और नोटबन्दी की वजह से ग्रामीणों की आमदनी घट गई है.

सच का आइना प्रदर्शनी, राजस्थान न्यूज, जयपुर लेटेस्ट खबर, jaipur latest news, rajasthan news in hindi, deputy cm sachin pilot, सचिन पायलट लेटेस्ट खबर
डिप्टी सीएम पायलट का नया बयान

जयपुर. केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ की ओर से राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार से गांधी सर्किल तक 'सच का आइना' प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर पहुंचकर प्रदर्शनी का अवलोकन किया. प्रदर्शनी में अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी और महंगाई से जुड़े पोस्टर्स लगाए गए.

डिप्टी सीएम पायलट का नया बयान

डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने आज के हालातों पर चिंता जताते हुए कहा कि जीएसटी, महंगाई और नोटबन्दी ने ग्रामीण लोगों की आमदनी कम हो गई है. पायलट ने कहा कि बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, जीडीपी में गिरावट दर्ज की गई है, इसका सीधा असर नौजवानों पर पड़ा है. केंद्र सरकार इन मुद्दों पर सुधार करने की बजाए नई-नई योजनाएं लेकर आ रही है और लोगों को ध्यान भटका रही है.

यह भी पढ़ें- जयपुर में 28 जनवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'युवा आक्रोश रैली'

पायलट ने कहा कि 1 फरवरी को आम बजट पेश होने वाला है और 28 जनवरी को राहुल गांधी जयपुर आ रहे हैं. राहुल गांधी इन्हीं मुद्दों को लेकर युवा आक्रोश रैली करने जा रहे है, ताकि नौजवानों के सामने अपनी बात रख सके. पायलट ने कॉलेज और कैंपस में हो रहे आक्रमण और पुलिस बल प्रयोग का जिम्मेदार देश की अर्थव्यवस्था को ठहराया है. पायलट ने देश के इस व्यक्त के हालात पर चिंता जताई और कहा कि इस कठिन व्यक्त में कांग्रेस नौजवानों के साथ खड़े है.

उधर, 28 जनवरी को होने वाली राहुल गांधी की रैली को लेकर पायलट ने कहा कि जगह का चयन किया जा रहा है. जो कि राजधानी में ये सभा होने वाली है, इसलिए जयपुर के मध्य की जगह देखी जा रही है. पायलट ने राहुल गांधी की होने वाली रैली को पूरी तरह से नौजवानों को समर्पित बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details