जयपुर.पूर्व सीएम व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे (BJP National Vice President Vasundhara Raje) ने कहा है कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (Eastern Rajasthan Canal Project) जयपुर, अलवर, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, दौसा, करौली, भरतपुर और धौलपुर जैसे 13 जिलों के लिए जीवनदायिनी है. लोगों को राहत देने वाली ऐसी परियोजनाएं समय पर पूरी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि योजनाओं के समय पर पूरा नहीं होने से उनकी लागत भी बढ़ जाती है और लोगों को समय पर लाभ नहीं मिल पाता है.
यह भी पढ़ें -Pick Pocketing Of Vasundhara Supporter: पूर्व CM के स्वागत में आये समर्थक की जेब से पार हुए 2 लाख!
शहर से गांव-ढाणियों को जोड़ने का काम
गुरुवार रात राजे निजी होटल में बिल्डर्स ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया (Builders Association Of India) की 80 वीं जनरल बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री यूनुस खान और राजपाल सिंह शेखावत भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि हमारी भाजपा सरकार ने राजस्थान को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया. मेट्रोके कार्य को गति दी और फेज-2 के कार्य को पूरा किया. कई राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों का निर्माण कर स्टेट कनेक्टविटी के रूप में एक रिकॉर्ड कायम किया . वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाकर हर शहर से गांव-ढाणियों को जोड़ने का काम भी किया.