जयपुर.मोदी सरकार की 100 दिनों की उपलब्धि गिनाने आए जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कहा है कि जब मध्यप्रदेश और राजस्थान में एम ओ यू हो जाएगा तो ईस्टर्न कैनाल का काम वरीयता के आधार पर जल्दी शुरू किया जाएगा. राजस्थान के पूर्वोत्तर के 13 जिलों को इससे फायदा होगा.
जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पानी का विषय प्रान्तों का विषय होता है. ईस्टर्न केनाल को लेकर मध्यप्रदेश ने कुछ संशय जताया है और हमने उस संशय के बारे में मध्य प्रदेश को लिखा है जब मध्यप्रदेश और राजस्थान में ईस्टर्न केनाल को लेकर एमओयू हो जाएगा तो ईस्टर्न केनाल का काम वरीयता के आधार पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में नदी नालों को जोड़ने के लिए 30 लिंक तय किए गए हैं और ईस्टर्न केनाल भी उसमे से एक है. जब दोनों राज्य में सहमति बन जाएगी तो इसका काम वरीयता के आधार पर पूरा किया जाएगा.
ईस्टर्न कैनाल प्रोजेक्ट का काम वरियता से करेंगे पूरा : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पढ़ेंःमहामहिम नहीं माननीय ही ठीक है और हां गार्ड ऑफ ऑनर की भी जरूरत नहीं: कलराज मिश्र
कई विभागों और मंत्रालयों को मिलाकर बनाया जल शक्ति मंत्रालय-
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा पानी महत्वपूर्ण विषय है और राजस्थान के लोगों से बेहतर इसे कोई और नहीं समझ सकता. छह सात विभागों और तीन -चार मंत्रालयों को मिलाकर जल शक्ति मंत्रालय बनाया गया है और उसकी कमान मुझे दी गई है. हम 65 फीसदी भूजल पर निर्भर करते है. भूजल दोहन करने में भारत अव्वल है.
पढ़ेंःमोदी के 'फिट इंडिया' की जिम्मेदारी जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान पर...करेगा देश के परंपरागत व्यंजनों पर रिसर्च
1500 ब्लॉक देश भर में ऐसे हैं जहां पानी बहुत नीचे चला गया है और यह 1500 ब्लॉक 256 जिलों में फैले हुए हैं. उन्हें कहा कि मोदी सरकार ने भूगर्भ जल विशेषज्ञों और इंजीनियरों की टीम बनाई है जिन्हें 1500 ब्लॉक में भेजा गया है और कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर काम करने के लिए कहा है. ताकि भूगर्भ जल स्त्रोतों का पुनर्भरण हो सके. पिछले 100 दिनों में 2 लाख 11 हजार में से 1 लाख 57 हजार काम पूरे कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सौ दिनों में पानी का विषय महत्वपूर्ण और चिंता वाला रहा है.