जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते प्रदेश के तमाम रेंज आईजी और एसपी कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई पर रोक लगी हुई है, जिसके चलते आमजन अपनी समस्याओं को आला अधिकारियों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. इसे देखते हुए जयपुर रेंज आईजी एस. सेंगाथिर द्वारा एक नवाचार किया गया है. अब जयपुर रेंज आईजी कार्यालय में ई-सुनवाई की व्यवस्था शुरू की गई है, जिसके लिए पहले आमजन को जयपुर रेंज आईजी कार्यालय के व्हाट्सएप नंबर पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही ई-सुनवाई के लिए उस व्यक्ति को समय दिया जाएगा.
जयपुर रेंज आईजी एस. सेंगाथिर द्वारा नवाचार करते हुए आईजी कार्यालय से जुड़ी हुई किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए और जनसुनवाई करने के लिए ही ई-सुनवाई की शुरुआत की गई है, जिसका फायदा जयपुर ग्रामीण, अलवर, भिवाड़ी, झुंझुनू, दौसा और सीकर जिले के लोग उठा सकेंगे. होम आइसोलेशन या किसी क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती व्यक्ति, घोषित कंटेनमेंट जोन और लॉकडाउन क्षेत्र निवासी और दूसरे प्रदेश अथवा विदेश में रह रहे वह आमजन जिनकी आईजी जयपुर रेंज कार्यालय से संबंधित सुनवाई आवश्यक है उनकी समस्याओं की सुनवाई के लिए ही ई-सुनवाई की व्यवस्था शुरू की गई है.