जयपुर.प्रदेश में एक ओर जहां कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते रफ्तार थम सी गई है, तो वहीं अब शिक्षा क्षेत्र में नए सत्र को लेकर भी विद्यार्थियों के बीच चिंता बढ़ रही है. इसके समाधान के लिए भी राज्य सरकार लगातार कदम उठा रही है.
बता दें कि पहले प्रारम्भिक और माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बोर्ड की तर्ज पर राज्य सरकार ने संस्कृत शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों को भी प्रमोट करने का फैसला लिया. वहीं, अब संस्कृत शिक्षा विभाग भी शिक्षण सामग्री तैयार कर ई-कंटेंट विद्यार्थियों तक पहुंचाने की कवायद में जुट गया है. लॉकडाउन में बढ़े ऑनलाइन अध्ययन के प्रचलन को देखते हुए संस्कृत शिक्षा के संयुक्त निदेशक डॉ. दीरघराम ने सभी संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी, संभागीय कार्यालय जयपुर, बीकानेर, चूरू, भरतपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर और उदयपुर को निर्देश जारी किए हैं.