राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में 'अपनी दुकान-अपना व्यवसाय' योजना के तहत ई-बिड सबमिशन शुरू - जयपुर में योजना का शुभारंभ

जयपुर में राजस्थान आवासन मंडल की ओर से स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए 'अपनी दुकान-अपना व्यवसाय' योजना लॉन्च करने का फैसला लिया गया था. जिसके तहत सीएम गहलोत ने इस योजना का शुभारंभ किया. जिसके लिए रविवार से आवेदन भी शुरू कर दिए गए हैं.

rajasthan news, जयपुर न्यूज
अपनी दुकान-अपना व्यवसाय योजना के तहत ई बिड सबमिशन शुरू

By

Published : Oct 4, 2020, 5:38 PM IST

जयपुर.राजस्थान आवासन मंडल की रोजगार उन्मुख 'अपनी दुकान अपना व्यवसाय' योजना के आवेदन शुरू हो गए हैं. सीएम अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी के स्वरोजगार के सपने को पूरा करने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया. योजना के तहत दुकानों और भूखंडों का न्यूनतम बिक्री मूल्य 2 लाख 88 हजार रुपए रखा गया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अवसर मिले.

अपनी दुकान-अपना व्यवसाय योजना के तहत ई बिड सबमिशन शुरू

बीते दिनों राजस्थान आवासन मंडल के संचालक मंडल की बैठक में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए 'अपनी दुकान-अपना व्यवसाय' योजना लॉन्च करने का फैसला लिया गया था. तो सीएम अशोक गहलोत ने इस योजना का शुभारंभ भी कर दिया. वहीं अब योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

इस संबंध में आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि कोरोना काल के दौरान युवाओं को आ रही रोजगार संबंधी समस्या को दूर करने के लिए 2 अक्टूबर से अपनी दुकान अपना व्यवसाय योजना के तहत ई बिड सबमिशन शुरू हो गया है. इस योजना के तहत 27 वर्ग मीटर तक की लगभग 1,544 व्यवसायिक भूखंड या निर्मित दुकान ई-बिड सबमिशन के माध्यम से बेची जाएगी. जबकि जिन 137 दुकानों का आकार 27 वर्ग मीटर से ज्यादा है, उनका निस्तारण ई-ऑक्शन के माध्यम से किया जाएगा.

योजना की खास बात ये है कि इस योजना में विक्रय के लिए उपलब्ध दुकानें और व्यवसायिक भूखंड मंडल की विकसित कॉलोनियों में है. जहां पहले से ही आबादी निवास कर रही है. आयुक्त ने बताया कि इन दुकानों और भूखंडों को खरीदने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को अवसर मिल सके, इसके लिए इन दुकानों के न्यूनतम बिक्री मूल्य को काफी कम रखा गया है. ये दुकान और भूखंड बाजार मूल्य से काफी कम दरों पर उपलब्ध है. इनकी कीमत मात्र 2 लाख 88 हजार रुपए से शुरू है.

पढ़ें-जयपुर: कॉटन गोदाम में आग लगने से 2 की मौत, 4 घायल

इसके अलावा मंडल ने प्रतापनगर सेक्टर 17 में आईएएस, आईपीएस और आईएफएस के राजस्थान संवर्ग के अधिकारियों के लिए एआईएस रेजिडेंसी आवासीय योजना सृजित की है. ये योजना स्ववित्तपोषित है. इस योजना में 192 बहुमंजिला फ्लैट बनाए जाएंगे. एक फ्लैट का निर्माण 3,211 वर्ग फीट क्षेत्रफल में होगा. जिसकी कीमत तकरीबन 91 लाख 58 हजार रुपए होगी. इस आवासीय योजना शुरू के लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने स्वीकृति भी दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details