जयपुर.राजस्थान आवासन मंडल की रोजगार उन्मुख 'अपनी दुकान अपना व्यवसाय' योजना के आवेदन शुरू हो गए हैं. सीएम अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी के स्वरोजगार के सपने को पूरा करने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया. योजना के तहत दुकानों और भूखंडों का न्यूनतम बिक्री मूल्य 2 लाख 88 हजार रुपए रखा गया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अवसर मिले.
बीते दिनों राजस्थान आवासन मंडल के संचालक मंडल की बैठक में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए 'अपनी दुकान-अपना व्यवसाय' योजना लॉन्च करने का फैसला लिया गया था. तो सीएम अशोक गहलोत ने इस योजना का शुभारंभ भी कर दिया. वहीं अब योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
इस संबंध में आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि कोरोना काल के दौरान युवाओं को आ रही रोजगार संबंधी समस्या को दूर करने के लिए 2 अक्टूबर से अपनी दुकान अपना व्यवसाय योजना के तहत ई बिड सबमिशन शुरू हो गया है. इस योजना के तहत 27 वर्ग मीटर तक की लगभग 1,544 व्यवसायिक भूखंड या निर्मित दुकान ई-बिड सबमिशन के माध्यम से बेची जाएगी. जबकि जिन 137 दुकानों का आकार 27 वर्ग मीटर से ज्यादा है, उनका निस्तारण ई-ऑक्शन के माध्यम से किया जाएगा.