जयपुर.छात्रसंघ चुनाव में इस बार राजस्थान कॉलेज से अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने जा रहे दृष्टिबाधित छात्र खेमराज मीना ने बताया कि जब कॉलेज में एडमिशन लिया तब कॉलेज से बोला गया तू दृष्टिबाधित है, कैसे पढ़ेगा. तब वो बात दिल में चुभ गई, लेकिन हिम्मत नहीं हारी और सोचा कुछ करके दिखाना है. इसी सोच के साथ इस बार राजस्थान कॉलेज का चुनाव लड़ने जा रहा हूं.
खेमराज ने बताया कि अगर वे चुनाव जीत कर आते हैं तो अधिक से अधिक क्लास लगवाने की कोशिश करेंगे, साथ ही अगर कोई शिक्षक क्लास नहीं लेता है तो साथी से अपील करता हूं कि वे मुझे हाथ पकड़कर उनके पास ले चलें, शिक्षक को क्लास में लाने का काम मेरा होगा. खेमराज ने बताया कि विपक्ष के छात्र नेता कई बार मेरे खिलाफ छात्रों को भड़काते हैं कि एक दृष्टिबाधित आपकी क्या मदद करेगा.