जयपुर. विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में डर का माहौल बना हुआ है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है, राजस्थान में पुलिस प्रशासन की ओर से लॉकडाउन और धारा 144 की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. राजधानी जयपुर के रामगंज में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देते हुए सात थाना इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है.
कर्फ्यू के दौरान रामगंज इलाके में स्क्रीनिंग करने पहुंच रही मेडिकल टीम के साथ मारपीट के मामले भी सामने आए हैं. सोशल मीडिया पर मेडिकल टीम से मारपीट के लिए उकसाने के भ्रामक मैसेज वायरल किए गए थे. जिसके बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. आरोपियों ने सोशल मीडिया पर घर-घर स्क्रीनिंग करने जा रही मेडिकल टीम के बारे में अफवाह फैलाकर लोगों को डॉक्टर्स टीम से मारपीट के लिए उकसाया था.
पुलिस के आला अधिकारियों ने कोरोना के संकट के बीच रामगंज में बिगड़े हालात को रोकने के लिए मानसरोवर शिप्रा पथ थानाधिकारी खलील अहमद की रामगंज में ड्यूटी लगाई है. इंस्पेक्टर खलील अहमद रामगंज में रहने वाले लोगों से लॉकडाउन की पालना करने की गुजारिश कर रहे हैं. रामगंज इलाके में ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के लोग निवास करते हैं. इंस्पेक्टर खलील अहमद रामगंज इलाके में रहने वाले सभी लोगों से अपील कर रहे हैं कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें और घर-घर स्क्रीनिंग करने पहुंच रही मेडिकल टीम का सहयोग करें.