जयपुर.जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से जयपुर में 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों के लिए एक विशेष एक दिवसीय टीकाकरण अभियान (One day vaccination campaign in Jaipur) चलाया गया. जिसके तहत सिर्फ 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को ही वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगाई गई. इस दौरान वैक्सीनेशन सेंटर पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ी.
जयपुर में वैक्सीनेशन सेंटर पर भारी भीड़ उमड़ी जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से वैक्सीनेशन अभियान तो चलाया गया लेकिन यह ध्यान में नहीं रखा गया कि भीड़ को किस तरह काबू किया जाए. ऐसे में काफी वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ टीका लगवाने के लिए एकत्रित हो गई. जयपुर के जेके लोन अस्पताल (JK Lone Hospital Jaipur) में वैक्सीन लगवाने आए लोगों का कहना था कि वह तकरीबन दो से ढाई घंटे तक लाइन में लगना पड़ा. जिसके बाद वैक्सीन लगवाने के लिए उनका नंबर आया. इस दौरान काफी परेशानियां भी वैक्सीन लगवाने वालों को उठानी पड़ी क्योंकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी.
यह भी पढ़ें.EXCLUSIVE: वैक्सीनेशन के बाद शरीर पर लोहा-स्टील चिपकने का दावा फेल, चिकित्सक बोले- पसीने के कारण चिपक रहे
इसके अलावा जिन लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया था, उनका वैक्सीन सेंटर पर ही रजिस्ट्रेशन किया गया. इस विशेष वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए जयपुर सीएमएचओ प्रथम में 130 और जयपुर सीएमएचओ द्वितीय में 125 वैक्सीनेशन साइट्स तैयार की गई थी. इस दौरान 45 उम्र की आयु से अधिक के लोगों को वैक्सीनेशन नहीं किया गया.
मालवीय नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की वैक्सीन लगाने की शिकायत
राजधानी जयपुर के मालवीय नगर में केंद्र की घोषणा पर 18 प्लस आयु के लोगों के लिए फ्री वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया. मालवीय नगर में 18 प्लस आयु के लिए आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में 1259 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ.
क्षेत्रीय विधायक कालीचरण सराफ (Kalicharan Saraf) के मुताबिक मालवीय नगर स्थित सेक्टर 3 की सरकारी डिस्पेंसरी में 18 प्लस आयु वर्ग के 756 लोगों और सेक्टर 6 की डिस्पेंसरी में 503 लोगों का मुफ्त टीकाकरण किया गया. सेक्टर 6 डिस्पेंसरी के बारे में स्थानीय नागरिकों की ओर से शिकायत प्राप्त हुई कि चुनाव में पराजित प्रत्याशी के पोस्टर बैनर लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ता यहां अपने लोगों का वैक्सीनेशन करवा रहे हैं. जबकि लोग लाइन में लगे हुए इंतजार कर रहे हैं. कांग्रेसी नेताओं ने डॉक्टर को अपने 200 लोगों की लिस्ट भी दी है.
यह भी पढ़ें.डॉ. अशोक पानगड़िया के जाने से लोगों में शोक की लहर...जानिए दिग्गजों ने कैसे किया याद
सूचना मिलने पर कालीचरण सराफ ने शासन सचिव अखिल अरोड़ा से फोन पर सारी स्थिति से अवगत कराई. उन्होंने शासन सचिव से कांग्रेस पार्टी के लोगों को वैक्सीन पर राजनीति करने से रोकने की मांग की. उसके बाद कालीचरण सराफ ने स्वयं अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति में सभी लोगों का टीकाकरण शुरू करवाया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैंप पर बैठे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को साइड में हटाया और पोस्टर बैनर भी हटा दिए. कालीचरण सराफ ने डॉक्टर को बिना भेदभाव किए सभी का वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए.
इस अवसर पर कालीचरण सराफ के साथ महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद ओम स्वामी, जयश्री गर्ग, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता दुर्गा सिंह, नटवर कुमावत समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.