जयपुर.स्वायत शासन विभाग ने प्रदेश की 213 नगरीय निकायों के लिए आदेश जारी करते हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के दौरान अवकाश के दिनों में भी नियमित रूप से कार्यालय संचालित करने और अभियान से संबंधित कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए हैं.
आदेशों में तर्क दिया गया है कि राज्य सरकार की ओर से आम जनता को ज्यादा से ज्यादा राहत प्रदान करने के उद्देश्य से नगरीय निकायों में प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 चलाया जा रहा है. ये अभियान 31 मार्च 2022 तक चलेगा. ऐसे में सभी नगरीय निकाय और क्षेत्रीय उपनिदेशक कार्यालय अभियान अवधि के दौरान छुट्टी के दिनों में भी (रविवार को छोड़कर) सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक या कार्य समाप्ति तक नियमित रूप से संचालित किये जायेंगे.