राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दशहरा हो या दिवाली, प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान नगरीय निकायों में नहीं होगी छुट्टी - holidays in urban bodies

अब चाहे दशहरा हो या दिवाली, राज्य सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान अवधि के दौरान नगरीय निकायों को रविवार को छोड़कर अवकाश के दिन भी काम करने के निर्देश जारी किए हैं. हालांकि कर्मचारियों को अभियान के बाद क्षतिपूर्ति अवकाश देने का ऐलान किया गया है.

प्रशासन शहरों के संग अभियान
प्रशासन शहरों के संग अभियान

By

Published : Oct 13, 2021, 8:12 PM IST

जयपुर.स्वायत शासन विभाग ने प्रदेश की 213 नगरीय निकायों के लिए आदेश जारी करते हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के दौरान अवकाश के दिनों में भी नियमित रूप से कार्यालय संचालित करने और अभियान से संबंधित कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए हैं.

आदेशों में तर्क दिया गया है कि राज्य सरकार की ओर से आम जनता को ज्यादा से ज्यादा राहत प्रदान करने के उद्देश्य से नगरीय निकायों में प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 चलाया जा रहा है. ये अभियान 31 मार्च 2022 तक चलेगा. ऐसे में सभी नगरीय निकाय और क्षेत्रीय उपनिदेशक कार्यालय अभियान अवधि के दौरान छुट्टी के दिनों में भी (रविवार को छोड़कर) सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक या कार्य समाप्ति तक नियमित रूप से संचालित किये जायेंगे.

पढ़ें- 24 घंटे में शिक्षा विभाग का यू टर्न, अब दीपावली पर रहेगा स्कूलों में 12 दिन का अवकाश

इस दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित होकर अभियान से संबंधित कार्य सम्पादित करेंगे. बहरहाल, इसे लक्ष्य का दबाव कहें या आम जनता को राहत देने की पहल, क्योंकि स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी किए गए आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि अभियान अवधि के दौरान अवकाश के दिनों में उपस्थित सभी कर्मचारियों को पात्रता के अनुरूप नियमानुसार क्षतिपूर्ति अवकाश दिया जाएगा और आदेशों की अवहेलना करने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details