जयपुर. देश में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन जारी है, लेकिन जयपुरवासी आए दिन इस लॉकडाउन का मजाक उड़ा रहे हैं. पहले हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर गृह जिले में जाने के लिए सिंधी कैंप बस स्टैंड पर जा पहुंचे. फिर भट्टा बस्ती में राशन सामग्री वितरण के दौरान सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए.
वहीं गुरुवार को परकोटा क्षेत्र में दूध वितरण करने पहुंची गाड़ी के नजदीक कई लोग इकट्ठा हो गए. इस दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी. यहां अधिकतर लोगों ने ना तो मुंह पर मास्क का इस्तेमाल किया और ना ही आपस में दूरी बनाए रखने की जहमत उठाई. इस तरह की लापरवाही कहीं ना कहीं कोरोना वायरस को निमंत्रण देती नजर आई.