राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

IAS अधिकारी भी हुआ साइबर ठगों का शिकार, पेटीएम KYC अपडेट के इस SMS ने उड़ाए लाखों - साइबर क्राइम

जयपुर में राजस्थान के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को ठगी का शिकार बनाया गया. बता दें, कि पेटीएम की केवाईसी अपडेट करने के नाम पर आईएएस अधिकारी से ठगी की गई.

जयपुर न्यूज, पेटीएम-केवाईसी, jaipur news, paytm, kyc
आईएएस अधिकारी से ठगी

By

Published : Jan 15, 2020, 4:12 PM IST

जयपुर. राजधानी में पेटीएम की केवाईसी अपडेट करने के नाम पर साइबर ठगों द्वारा लगातार लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. साइबर ठगों द्वारा इस बार राजस्थान के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को ठगी का शिकार बनाया गया, लेकिन मामला आईएएस अधिकारी से जुड़ा हुआ होने पर पुलिस तुरंत एक्शन में आई.

आईएएस अधिकारी से ठगी

स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाना पुलिस ने तुरंत पेटीएम हेड क्वार्टर से संपर्क साधा और ठगी हुई रकम वापस मांगी. हालांकि ठगी गई राशि पूरी तो नहीं मिल सकी, लेकिन एक बड़ा हिस्सा वापस मिलने के बाद पुलिस ने चैन की सांस ली.

बता दें, कि एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि आईएएस अधिकारी सांवरमल वर्मा को साइबर ठगों ने पेटीएम की केवाईसी अपडेट करने के नाम पर अपनी ठगी का शिकार बनाया. आईएएस अधिकारी के बैंक खाते से 2 लाख 45 हजार रुपए की ठगी केवाईसी अपडेट करने के नाम पर की.

पढ़ेंःठग्स ऑफ अजमेरः PAYTM से गायब 21,500 रुपए, मामला दर्ज

वहीं ठगी का शिकार होने के बाद आईएएस सांवरमल वर्मा ने तुरंत पुलिस कमिश्नरेट में आला अधिकारियों से संपर्क किया और फिर स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पेटीएम हेड क्वार्टर से संपर्क कर वारदात की जानकारी दी. जिस पर पेटीएम ने ट्रांजैक्शन को रोकते हुए 2 लाख 20 हजार रुपए की राशि वापस लौटा दी, लेकिन तब तक 25 हजार रुपए खाते से निकाले जा चुके थे. हालांकि ठगी गई राशि का एक बड़ा हिस्सा वापस मिलने के बाद जयपुर पुलिस ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details