राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajysabha Election Impact : राज्यसभा चुनाव का असर, विधायक घोघरा से पंगा लेने वाले SDM को गहलोत सरकार ने किया एपीओ - Congress MLA Ganesh Ghogra

डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा से विवाद के चलते सुर्खियों में आए एसडीएम मणीलाल तीरगर को राज्य सरकार ने एपीओ कर दिया (Dungarpur SDM APO by Gehlot Govt) है. माना जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने विधायक की नाराजगी दूर करने के लिए यह कदम उठाया है. इसके अलावा 5 आरएएस अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं.

Dungarpur SDM APO by Gehlot Govt, seen as impact of Rajysabha election
राज्यसभा चुनाव का असर, विधायक घोघरा से पंगा लेने वाले SDM को गहलोत सरकार ने किया एपीओ

By

Published : May 31, 2022, 9:57 PM IST

Updated : May 31, 2022, 11:13 PM IST

जयपुर. राज्यसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने विधायकों को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पहले विधायकों की मांग पर कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों से अचानक रोक हटा दी. वहीं अब डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा (Congress MLA Ganesh Ghogra) से विवाद होने वाले एसडीएम मणीलाल तीरगर को एपीओ कर दिया है. उनकी जगह पर आसपुर एसडीएम प्रवीण कुमार मीणा को डूंगरपुर एसडीएम लगाया गया है.

घोघरा की मांग पूरी:सीएम गहलोत ने आखिर घोघरा की मांग को पूरा करते हुए डूंगरपुर SDM को APO कर दिया. एसडीएम का पिछले दिनों घोघरा से विवाद हुआ था. विवाद के बाद एसडीएम पर कार्रवाई नहीं होने से घोघरा सरकार से नाराज हो गए थे. कार्मिक विभाग ने पांच आरएएस अधिकारियों के भी तबादले किए (5 RAS transferred in Rajasthan) हैं. यह माना जा रहा है कि इन सब आरएएस के तबादले स्थानीय विधायकों के कहने पर किए गए हैं. आदेश के अनुसार ऋषि बाला श्रीमाली को उप प्राचार्य एकपीआरटीएस टोंक, हेमेंद्र नागर को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट डूंगरपुर, अकील अहमद खान को उपनिदेशक महिला बाल विकास विभाग बांसवाड़ा, प्रवीण कुमार मीणा को खंड अधिकारी डूंगरपुर और राजीव द्विवेदी को उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक बांसवाड़ा लगाया गया है.

पढ़ें:SDM समेत अधिकारी-कर्मचारियों को पंचायत भवन में बंदकर अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे विधायक, जानिए पूरा मामला

घोघरा से यह था विवाद:बता दें कि पिछले दिनों राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य डूंगरपुर जिले में एसडीएम समेत 22 सरकारी कर्मचारियों को बंधक बनाने के मामले में कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा समेत 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. यह मामला डूंगरपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सुरपुर से जुड़ा हुआ है. यहां ‘प्रशासन गांव के संग अभियान’ के फॉलोअप शिविर में आए उपखंड अधिकारी मणीलाल तीरगर सहित 22 कार्मिकों को नाराज ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत भवन में बंद कर ताला लगा दिया था. बाद में डूंगरपुर विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा भी ग्रामीणों के समर्थन में पंचायत भवन के बाहर धरने पर बैठ गए थे.

Last Updated : May 31, 2022, 11:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details