बांसवाड़ा. बांसवाड़ा-डूंगरपुर के सांसद कनकमल कटारा ने गुरुवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात (MP Kanakamal Katara meets PM Narendra Modi) की. कटारा ने पीएम मोदी से दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी बहुल क्षेत्र में वर्षों से बंद पड़ी डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम रेल लाइन को शुरू करवाने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह परियोजना शिलान्यास के बाद से ही शुरू नही हो पाई है. कटारा ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि बांसवाड़ा राजस्थान का एकमात्र ऐसा जिला है जिसके किसी भी भाग से कोई रेल लाइन नहीं गुजरती है. यह देश के किसी भी कोने से अभी तक रेल सुविधा से नहीं जुड़ा है.
कटारा ने कहा कि इस लाइन का मामला केंद्र और राज्य सरकार के मध्य परियोजना की आधी-आधी राशि की भागीदारी को लेकर फंसा हुआ है. लंबे समय से इस लाइन की मांग चल रही है और अब तक काफी प्रयास किए गए हैं लेकिन निराशा ही हाथ लगी है. इस अंचल के गरीब लोगों को मजबूरी में रोजगार के लिए और व्यापार एवं उद्योगों से जुड़े लोगों को अपने काम-धंधों के लिए निकटवर्ती गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के अहमदाबाद, इंदौर, मुम्बई और अन्य नगरों में आना-जाना पड़ता है. साथ ही त्योहार के दौरान निजी बसों से आने-जाने पर कई गुना किराया देना पड़ता है.