जयपुर.राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में अलंकार महिला पीजी महाविद्यालय में बनाए गए कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा सेंटर में एक परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने दो डमी कैंडिडेट पहुंच (Dummy candidates arrested in Jaipur) गए. जिन्हें परीक्षा केंद्र वीक्षक ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. इस पूरे प्रकरण को लेकर गुरुवार रात पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है.
प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि 13 जुलाई को कर्मचारी चयन आयोग की प्रथम पारी की परीक्षा में अलंकार महिला पीजी महाविद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर एक अभ्यर्थी को प्रवेश देने से पहले जब उसके ऑनलाइन प्रवेश पत्र, मूल आईडी, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज चेक किए गए तो उन में भिन्नता पाई गई. इस पर उक्त रोल नंबर के अभ्यर्थी की जानकारी जुटाई, तो पता चला कि मलकेश मीणा के स्थान पर परीक्षा देने के लिए विकास कुमार जाट को भेजा गया है.