जयपुर.राजधानी की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित पशुधन सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 में परीक्षा दे रहे एक डमी अभ्यर्थी सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि शनिवार को एसीबी मुख्यालय ने यह सूचना दी कि विद्याधर नगर थाना इलाके में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरलीपुरा बीड़ में पशुधन सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 में एक डमी कैंडिडेट (Dummy candidate arrested in Vidhyanagar ) परीक्षा दे रहा है.
सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत स्पेशल टीम का गठन कर स्कूल में चेकिंग की. चेकिंग के दैरान रोल नंबर 725496 की जगह डमी कैंडिडेट परीक्षा देता हुआ पाया गया. जिसके बाद डमी कैंडिडेट पवन विश्नोई को हिरासत में लिया गया. और उससे पूछताछ के आधार पर डमी कैंडिडेट से परीक्षा दिलवाने वाले नरेश विश्नोई को रविवार शाम (Dummy candidate arrested in Vidhyanagar ) गिरफ्तार किया गया.